scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशओडिशा में भक्तों और नर्तकों के साथ गुंडिचा मंदिर से जगन्नाथ की ओर वापसी रथयात्रा शुरू

ओडिशा में भक्तों और नर्तकों के साथ गुंडिचा मंदिर से जगन्नाथ की ओर वापसी रथयात्रा शुरू

गुंडिचा में 8 दिनों तक रखे जाने के बाद, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा ने भारी सुरक्षा तैनाती के बीच जगन्नाथ की ओर अपनी 2 दिवसीय यात्रा शुरू की है.

Text Size:

पुरी: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा की जगन्नाथ मंदिर में वापसी के लिए सोमवार को ओडिशा के पुरी के कलाकार और भक्त गुंडिचा मंदिर में एकत्र हुए. आठ दिनों तक गुंडिचा मंदिर में रखे जाने के बाद, देवता अब जगन्नाथ मंदिर की ओर अपनी दो दिवसीय यात्रा पर निकल पड़े हैं.

इस यात्रा के लिए जिसने ‘जगरनॉट’ शब्द को प्रेरित किया, भक्त लकड़ी के घोड़ों से सजे हरे, लाल और पीले रंग के रथों को रस्सियों से मंदिर नगर पुरी से खींचेंगे.

Devotees gathered at Gundicha temple | Photo: Shubhangi Misra, ThePrint
गुंडिचा मंदिर में एकत्र हुए भक्त | फोटो: शुभांगी मिश्रा/दिप्रिंट

ओडिसी, कुचिपुड़ी और कथक नर्तक — 5 साल की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र तक — इस वापसी यात्रा का जश्न मनाने के लिए मंदिर के पास एकत्र हुए. शिव, दुर्गा, काली और हनुमान की वेशभूषा में सजे ये कलाकार आम जनता के समक्ष नृत्य प्रस्तुत करते देखे गए.

मंदिर में प्रस्तुति देने के लिए अपनी मंडली के साथ आए ओडिसी नर्तक साहिल ने कहा, “यहां प्रस्तुति देना सम्मान और सौभाग्य की बात है. हम हर साल आते हैं.”

काली अनारकली पहने पुरी के महाराजा दिव्य सिंह देब भी बिगुल की आवाज़ के साथ रथों तक पहुंचे और परंपरा की शुरुआत करने के लिए चांदी और सोने से बनी झाड़ू से फर्श साफ किया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ओडिशा, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और देश के अन्य हिस्सों से आए लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को प्रबंधित करने के लिए जिला प्रशासन, अग्निशमन सेवा, भारतीय रिजर्व बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स के 10,000 से अधिक कर्मियों को पुरी में तैनात किया गया है.

Dancers celebrate the return of the rath yatra to Jagannath Temple | Photo: Shubhangi Misra, ThePrint
जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा की वापसी का जश्न मनाते नर्तक | फोटो: शुभांगी मिश्रा/दिप्रिंट

इससे पहले दिन में रथों के पास खड़े होकर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि 14 जुलाई को खोले गए जगन्नाथ मंदिर के आंतरिक खजाने रत्न भंडार पर काम 19 जुलाई को रथ यात्रा समाप्त होने के बाद फिर से शुरू होगा.

Dancers pose during celebrations for the return of the rath yatra to Jagannath Temple | Photo: Shubhangi Misra, ThePrint
जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा की वापसी के जश्न के दौरान पोज़ देते हुए नर्तक | फोटो: शुभांगी मिश्रा/दिप्रिंट

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा और राज्य मंत्री नित्यानंद गोंड भी समारोह में मौजूद थे.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments