scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशSC की रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा के नेतृत्व वाली कमेटी करेगी PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले की जांच

SC की रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा के नेतृत्व वाली कमेटी करेगी PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने इस पैनल का गठन करते हुए कहा है कि ये स्वतंत्र समिति सुरक्षा में हुई चूक के कारण, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कदमों के बारे में जानकारी जुटाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी जांच करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में यह बैठक बनाई गई है.

सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई इस जांच कमेटी में रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा के अलावा एनआईए के डायरेक्टर जनरल, डायरेक्टर जनरल ऑफ पंजाब स्कियोरिटी और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के साथ ही अन्य सदस्य भी होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने इस पैनल का गठन करते हुए कहा है कि ये स्वतंत्र समिति सुरक्षा में हुई चूक के कारण, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कदमों के बारे में जानकारी जुटाएगी.

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी की सुरक्षा की मामले पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि जब आप तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि चूक हुई है या नहीं तो कोर्ट क्यों आए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस मामले की जांच के लिए वो कमेटी बनाएगी.


यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में किसानों के अकेले मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा नुकसान AAP को क्यों होने वाला है


share & View comments