scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशचुनाव खत्म होते ही कोविड के कारण बंगाल में लगे कड़े प्रतिबंध, जरूरी चीज़ों की हो सकेगी होम डिलीवरी

चुनाव खत्म होते ही कोविड के कारण बंगाल में लगे कड़े प्रतिबंध, जरूरी चीज़ों की हो सकेगी होम डिलीवरी

बंगाल में बाजार, व्यापारिक स्थल सुबह सात बजे से 10 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में हुए चुनाव खत्म होने के अगले दिन ही प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों के कारण प्रतिबंधों की घोषणा की है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है.

प्रदेश के गृह सचिव के आदेशानुसार शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद रहेंगे.

बंगाल में अगले आदेश तक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है.

बंगाल में बाजार, व्यापारिक स्थल सुबह सात बजे से 10 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे वहीं घर पर सामान की आपूर्ति की इजाजत दी गई है.

दवा की दुकान, चिकित्सा उपकरणों की दुकानों और किराने की दुकानों को बंगाल सरकार ने कोविड-19 संबंधी पाबंदी के आदेश के दायरे से बाहर रखा है.

बीते एक महीनों से ज्यादा समय से चले चुनावों में राज्य में बड़ी-बड़ी रैलियां आयोजित की गई थीं जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान जमकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ.

2 मई को वोटिंग के दिन भी विजय रैली पर रोक लगा दी गई है और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

आदेश में कहा गया है कि इन प्रतिबंधों को तोड़ने पर डीएम एक्ट 2005, आईपीसी और अन्य कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 29 अप्रैल को राज्य में अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म हुआ है. 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.

चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालना मना है. आयोग के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया था वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि बाहर से आए उनके नेताओं ने राज्य में कोविड संक्रमण को बढ़ाया है.

इस बीच देश में भी लगातार कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को आए आंकड़ों के अनुसार देश में 3.8 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले और 3400 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें: कोविड से निपटने के लिए CM योगी ने ‘टीम 11’ को हटा बनाई ‘टीम 9’ मंत्रियों को भी सौंपी जिम्मेदारी


 

share & View comments