scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशरिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी मिल सकेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की सुविधा

रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी मिल सकेगी कंफर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की सुविधा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'बिना परेशानी रेल यात्रा: यात्री अब एक क्लिक पर चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड सीटों की जानकारी पा सकते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने के चलते परेशान होने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने अब रिजर्वेशन चार्ट को आनलाइन दिखाना शुरु कर दिया है. ट्रेन का चार्ट बनने के बाद आखिरी समय में कैंसिल हुई रिजर्वेशन सीट की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर देख सकेंगे. ​रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद बुक्ड और खाली सीट की जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी. रेलवे की इस नई सुविधा के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘बिना परेशानी रेल यात्रा: यात्री अब एक क्लिक पर चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड सीटों की जानकारी पा सकते हैं.’

ट्रेन के छूटने से चार घंटे पहले फर्स्ट रिजर्वेशन चाट ऑनलाइन देखा जा सकता है. वहीं ट्रेन के स्टेशन छोड़ने के आधे घंटे बाद दूसरा चार्ट देखा जा सकता है. दूसरे चार्ट में सीटों के बारे में बदलाव दिखाई देता है.

इस तरह कर सकते है उपयोग

हाल में शुरु किए गए आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल वर्जन पर ये सुविधा उपलब्ध होगी.

सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. इसक बाद ट्रेन का चार्टस का आप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.

इसमें यात्री ट्रेन का नंबर, यात्रा की तारीख और स्टेशन की जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्री गेट ट्रेन चार्ट के आप्शन पर क्लिक कर सीट की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

इसमें ट्रेन में किसी श्रेणी और किस कोच में कितनी सीटे खाली है यह भी देख सकेंगे.

share & View comments

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।