शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने से मलबे में फंसे लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अभियान बृहस्पतिवार सुबह पुन: शुरू हुआ और इस दौरान तीन और शव मिले हैं. इस आपदा में मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Kinnaur landslide incident | 13 bodies recovered, 13 persons rescued safely and sent to CHC-Bhawanagar for medical treatment so far. NH-5 is through for vehicular activities but traffic movement has not been started yet: HP-State Emergency Operation Centre pic.twitter.com/xjoGuNVrn8
— ANI (@ANI) August 12, 2021
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कुछ वाहनों के साथ ही मलबे में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस भी दब गई थी. ये तीन शव बस में से ही मिले हैं. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली है जबकि एक ‘बोलरो’ वाहन अब भी मलबे में दबा है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘हम बस में सफर कर रहे यात्रियों की अभी भी कुल संख्या नहीं जानते हैं. बस अभी भी मलबे में दबी है. अगर मौसम ने अनुमति दी तो सेना बचाव अभियान के लिए अपना हेलिकॉप्टर तैनात करेगी. मैं आज किन्नौर में भूस्खलन स्थल का दौरा करने की योजना बना रहा हूं.’
We still don't know the total no. of passengers who were travelling on the bus. The bus is still buried under debris. If the weather permits, Army will deploy its chopper for the rescue operation. I plan to visit the landslide site in Kinnaur today: Himachal Pradesh CM J. Thakur pic.twitter.com/S7zD8WvdjF
— ANI (@ANI) August 12, 2021
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे बचाव कार्य फिर से शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस के सदस्य, होमगार्ड, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रहे हैं. अधिकारियों ने बुधवार रात करीब 10 बजे तलाश अभियान स्थगित कर दिया था.
निचार तहसील के निगुलसारी क्षेत्र के चौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर बुधवार दोपहर को भूस्खलन के बाद पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आ गई थी, जो रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी.
बुधवार को 10 लोगों के शव मिले थे तथा 13 घायलों को बचा लिया गया था, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.
अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि एक टाटा सूमो मिली है, जिसमें आठ लोग मृत पाए गए हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )