scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशTRP फर्जीवाला मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को किया गिरफ्तार

TRP फर्जीवाला मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को किया गिरफ्तार

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी ने बंबई हाई कोर्ट से टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस की आगे की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध भी किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने रविवार को रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को कथित टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) के फर्जीवाड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पिछले दिनों रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी ने बंबई हाई कोर्ट से टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस की आगे की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया था.

गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी का मालिकाना हक रखने वाली एआरजी आउटलियर मीडिया द्वारा दायर याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि कंपनी के एक कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में प्रताड़ित किया जा रहा है.

फर्जी टीआरपी घोटाला अक्तूबर में सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के नंबरों में हेराफेरी कर रहे हैं.


य़ह भी पढ़ें: अर्णब के रिपब्लिक बनाम दूसरे चैनलों की लड़ाई में कैसे मीडिया खुद अपनी ‘कब्र’ खोद रहा है


बता दें इस हेराफेरी के आरोप के बाद ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा कर दी थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि काउंसिल ‘सांख्यिकीय मजबूती’ में सुधार के लिए माप के वर्तमान मानकों की समीक्षा करने और उन्हें बेहतर बनाने का इरादा रखती है और इस कवायद के चलते साप्ताहिक रेटिंग 12 सप्ताह तक ‘स्थगित’ रहेगी.

इससे पहले मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी घोटाले में कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में घोटाले का भंडाफोड़ किया.

याचिका में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के प्राधिकारों द्वारा कथित तौर पर चुनिंदा तरीके से दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही है. याचिका के मार्फत इससे सभी कर्मचारियों के लिए संरक्षण की मांग की गई है.

अर्णब ने अपनी याचिका में आरोप लगाया गया है कि रिपब्लिक टीवी के सहायक उप प्रमुख, वितरण, घनश्याम सिंह को 10 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और उन्हें हिरासत में प्रताड़ित किया गया और पीटा गया. सिंह को पिछले हफ्ते जमानत मिली थी.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस गोस्वामी और एआरजी मीडिया के अन्य लोगों को फंसाने के लिए पूर्व निर्धारित तरीके से काम कर रही है. साथ ही, वह इसके लिए गवाहों को प्रभावित कर रही और याचिकाकर्ताओं के खिलाफ झूठे बयान दिलवा रही है. (भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: TRP घोटाला मामले में रिपब्लिक मीडिया ग्रुप की याचिका, SC ने बाम्बे हाईकोर्ट जाने को कहा


 

share & View comments