scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभारत के प्रख्यात फुटबालर चुनी गोस्वामी का निधन, बंगाल की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके थे

भारत के प्रख्यात फुटबालर चुनी गोस्वामी का निधन, बंगाल की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके थे

गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे और बंगाल के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के महान पूर्व फुटबालर चुनी गोस्वामी का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उन्होंने यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और बेटा सुदिप्तो हैं.

गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे और बंगाल के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे.

परिवार के सूत्र ने कहा, ‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब पांच बजे उनका निधन हो गया.’

वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे.

गोस्वामी ने भारत के लिये बतौर फुटबालर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले. वहीं क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.

गोस्वामी ने 1956-57 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और वो भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम के बड़े खिलाड़ी थे. हालांकि उन्होंने महज 27 साल की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था.


यह भी पढ़ें: कोविड-19 से ठीक होने की दर 13.06 से 25.19 फीसदी हुई, मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 78% जिन्हें पहले से बीमारी थी


फुटबाल के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट में भी हाथ अजमाया. 1971-72 के सीजन में उन्हें बंगाल रणजी ट्राफी का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में टीम बाम्बे से हार गई थी.

बीसीसीआई ने चुन्नी गोस्वामी की मृत्यु पर खेद प्रकट किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘वो सच्चे अर्थों में ऑल राउंडर थे. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम की कप्तानी की और 1962 में एशियन गेम्स में गोल्ड जिताया. उसके बाद वो बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले और 1971-72 के रणजी ट्राफी में टीम को फाइनल तक ले गए.’

राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘एक सच्चा स्पोर्ट्समैन चला गया. चुन्नी गोस्वामी का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के लिए और उनके चाहने वालों के लिए प्रार्थना करता हूं. हम सब के लिए काफी क्षति हुई है.’

मोहन बागान क्लब ने ट्वीट किया, ‘हम पूर्व खिलाड़ी और क्लब के लीजेंड के निधन से काफी दुखी हैं. हमारी प्रार्थना इस मुश्किल समय में उनके परिवार के साथ है.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments