scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशरेड अलर्ट, सायरन और ब्लैकआउट—राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में सरकारी अधिकारी और 2 नागरिकों की मौत

रेड अलर्ट, सायरन और ब्लैकआउट—राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में सरकारी अधिकारी और 2 नागरिकों की मौत

शुक्रवार रात राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के घर पर गोला गिरा. पुंछ में नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई, मुख्य शहर में भारी गोलाबारी हुई.

Text Size:

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और दो नागरिक मारे गए.

राजौरी में 9 मई की रात को रेड अलर्ट सायरन, भारी गोलाबारी और ब्लैकआउट के कारण थापा अपने घर पर गोला गिरने से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

एक्स पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थापा को “एक समर्पित अधिकारी” बताया.

उन्होंने लिखा, “राजौरी से विनाशकारी समाचार. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही, वह जिले के उपमुख्यमंत्री के साथ थे और ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज, अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी हुई, क्योंकि उन्होंने राजौरी शहर को निशाना बनाया…”

पाकिस्तान की गोलाबारी ने पुंछ जिले के पुंछ ब्लॉक में नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाया, जहां मुख्य शहर भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया.

अधिकारियों ने बताया कि हमले में 15 लोग मारे गए, जिनमें एक सैन्यकर्मी भी शामिल है.

शुक्रवार को पुंछ जिले के पुंछ और सुरनकोट ब्लॉक में भारी गोलाबारी देखी गई.

पुंछ शहर में भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच गोलीबारी के कारण लगभग 80 प्रतिशत आबादी पहले ही पलायन कर चुकी है. शटर बंद हैं और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हैं.

गोलाबारी पुंछ शहर के नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बना रही है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘पता नहीं कब गोला गिर जाए’ — जम्मू-कश्मीर के पुंछ शहर में रोज़ाना बिजली गुल और दहशत का माहौल


 

share & View comments