नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के लोगों को वायरस के साथ रहना सीखना होगा और समुदाय के समर्थन की दरकार के साथ व्यवहार परिवर्तन की जरुरत होगी. इसी के साथ ये जानकारी भी दी कि देश में कोविड-19 रिवकरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है यानी तीन में से एक व्यक्ति ठीक हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों में कुल 3390 मामले सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 16,540 मरीज़ ठीक हुए है और 37,916 मरीज़ निगरानी में हैं.’ इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि सिर्फ़ 3.2 प्रतिशत मरीज़ ऑक्सीजन, 4.2 प्रतिशत मरीज़ आईसीयू, 1.1 प्रतिशत मरीज़ ही वेंटिलेटर पर हैं.
उन्होंने कहा कि 216 ज़िलों में कोविड कोई मामला नहीं है. वहीं, 42 ज़िलों में 28 दिन से कोई मामला नहीं आया है. उन्होंने ये भी कहा कि जल्दी ही रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन से जुड़ा नया डेटा रिलीज़ किया जाएगा. कोविड से लड़ाई के लिए 5000 से ऊपर आइसोलेशन रेल कोच को 215 स्टेशनों पर रखा जाएगा. 85 स्टेशन पर हेल्थ केयर स्टाफ रेलवे देगा. उन्होंने जानकारी दी कि रेलवे ने 2500 डॉक्टर 35000 पैरामेडिकल स्टाफ को इसके लिए तैनात किया है.
अग्रवाल द्वारा दी गई ताज़ा जानकारी के मुताबिक इंडियन काउंसिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्स (आईसीएमआर) कॉन्वलसेंट प्लाज़्मा का क्लिनिकल ट्रायल 21 जगहों पर करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि फेविपिराविर से जुड़ी कोई सकारात्मक जानकारी मिलेगी तो उसे सबके साथ साझा किया जाएगा.
एम्स के निदेश रणदीप गुलेरिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि भारत में कोरोना का पीक यानी सबसे ज़्यादा मामले जून-जुलाई में आएंगे. इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में अग्रवाल ने कहा कि अगर हम ठीक से चलें और नियमों का पालन करें तो हो सकता है कि पीक आए ही नहीं.
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रवासी मज़दूरों के लिए अभी तक 222 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं, जिससे लाभ 2.5 लाख़ लोगों ने उठाया है. उन्होंने ये भी कहा कि विदेश से नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने का काम भी शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट जैसी चीज़ों को जुलाई में खोलने की बात करना अभी काफ़ी जल्दबाज़ी होगी. उन्होंने ये भी कहा, ‘भारत में मौजूद ओसीआई कार्ड धारकों का कार्ड वैध होगा. दूसरे देश वालों का ये कार्ड वैध नहीं होगा. विशेष स्थिति में ओसीआई कार्ड होल्डर एंबेसी से सपंर्क कर सकते हैं.’