scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशRBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना संक्रमित, कहा- आइसोलेशन में रहकर कर रहे काम

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना संक्रमित, कहा- आइसोलेशन में रहकर कर रहे काम

दास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ऊपर से इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. हाल के दिनों में जो भी संपर्क में आए उन्हें अलर्ट कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर शकितकांत दास रविवार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास जांच में कोरानावायरस से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ऊपर से इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. दास ने कहा कि वह आइसोलेशन रह कर काम कर रहे हैं.

गवर्नर ने कहा कि वह खुद को दूसरों से पृथक रखते हुए अपने कार्यालय का काम कर रहे हैं. दास ने कहा कि ऊपर से उन्हें कोविड-19 का लक्षण नहीं लग रहा है.

उन्होंने उन सभी लोगों को सावधान कर दिया है, जिनसे उनकी हाल के दिनों में मुलाकातें हुई हैं.

दास ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जांच में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बीमारी के लक्षण नहीं नजर आ रहे. हर तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं. हाल के दिनों में जो भी संपर्क में आए हैं उन्हें अलर्ट कर दिया है. वह आइसोलेशन में रहते हुए काम जारी रखेंगे. आरबीआई का सामान्य चलेगा.

मैं सभी डिप्टी गवर्नरों और अन्य अधिकारियों से वीसी (वीडिया काफ्रेंस) व फोन के जरिए संपर्क में हूं.’

रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

 

share & View comments