नई दिल्ली: 12 हजार स्क्वेयर फीट की रंगोली, बिहार विधानसभा में सिर्फ महिला विधायकों द्वारा सवाल पूछना, भोपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिस के हाथों में- कुछ इस तरह भारत में इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षा की जिम्मेदारी एक दिन के लिए महिला पुलिसकर्मियों को दी है. उन्होंने कहा, ‘700 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. थानों में स्कूटी की व्यवस्था की गई जिससे महिला पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर जा सके.’
सीएम चौहान ने कहा कि बिना महिला सशक्तीकरण के कोई भी राष्ट्र सफल नहीं हो सकता है.
भापाल के कोतवाली की एसीपी बिट्टू शर्मा ने कहा, ‘मैं यहां पर कार्यकारी प्रभारी के रूप में तैनात हूं, मुख्यमंत्री जी ने आज सभी महिला को उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी है. इस तरह के फैसलों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है.’
वहीं रंगोली कलाकार शिखा शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 हजार स्क्वेयर फीट की रंगोली बनाई है. उन्होंने कहा, ‘इसे बनाने में मुझे 2 दिन और 20 बच्चों की टीम लगी, इसमें 6 टन से ज़्यादा रंग का इस्तेमाल किया गया है.’
मध्य प्रदेश: रंगोली कलाकार शिखा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इंदौर में 12,000 स्क्वेयर फीट की रंगोली बनाई।
रंगोली कलाकार शिखा शर्मा ने कहा, "इसे बनाने में मुझे 2 दिन और 20 बच्चों की टीम लगी, इसमें 6 टन से ज़्यादा रंग का इस्तेमाल किया गया है।" (7.3.22) #WomensDay pic.twitter.com/BwOOeq6Cia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को हर साल मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि उनकी सरकार सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर देती रहेगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘गौरव की बात है कि भारत की वित्त मंत्री भी एक महिला हैं जिन्होंने इस बार देश को बहुत प्रगतिशील बजट दिया है.’
From financial inclusion to social security, quality healthcare to housing, education to entrepreneurship, many efforts have been made to put our Nari Shakti at the forefront of India’s development journey. These efforts will continue with even greater vigour in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2022
यह भी पढ़ें: UP के हरदोई की प्रधान यूक्रेन में कर रही थीं पढ़ाई, युद्ध के कारण सामने आया दोहरा जीवन
राजद की महिला विधायक ही विधानसभा में आज पूंछेंगी सवाल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई राज्यों में सरकारों द्वारा अनूठी पहल की गई है लेकिन बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं को लेकर अलग तरह की घोषणा की है.
तेजस्वी यादव ने फैसला लिया है कि मंगलवार को विधानसभा में उनकी पार्टी की तरफ से सिर्फ महिला विधायक ही सदन में सवाल पूछेंगी.
#InternationalWomensDay को देखते हुए नेता विरोधी दल श्री @yadavtejashwi जी ने निर्णय लिया है कि आज राष्ट्रीय जनता दल की सभी महिला विधायकें ही पार्टी की ओर से विधानसभा में सवाल पूछेंगी।#महिलादिवस पर #महिला शक्ति को नमन। pic.twitter.com/SVp4lOeQUW
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) March 8, 2022
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखनऊ में आज एक मार्च करने जा रही हैं जिसमें राज्य के चुनाव में उनकी पार्टी की तरफ से 159 महिलाओं उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया जाएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि महिलाएं अपनी प्रतिबद्धता, ताकत और बुद्धिमत्ता से समाज को बदलने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए.’
Women are capable of transforming a society by their wisdom, dedication and strength.
They must get their long pending due.
Women’s Day greetings to all. pic.twitter.com/Jk0MeB1R63
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 8, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘आज सभी पुरूषों और हमे सोचने का वक़्त है कि हम महिलओं को किस तरह प्रोत्साहित करें. महिलाएं हर वर्ग में आगे आ रही हैं, महिलाओं के अंदर आगे बढ़ने की चाह हमेशा से रही है. हमारे लिए गर्व है कि हमारे मुल्क में इंदिरा गांधी रही जो 17 साल तक PM रही.’
यह भी पढ़ें: रुक्मिणी देवी अरुंडेल: ‘भरतनाट्यम की उद्धारक’, जिन्हें महिलावादी भी भूल गये और मानवतावादी भी
भारत की महिला नेताओं ने क्या कहा
भारतीय राजनीति में अहम पदों पर बैठी महिला नेताओं ने भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के हकों की बात की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुनियाभर की महिलाओं को इस मौके पर बधाई देते हुए कहा, ‘आपके सहयोग के बिना आज समाज जहां है, वो वहां नहीं पहुंच पाता.’
उन्होंने कहा, ‘हमारा राज्य महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
Our state is committed to empowerment of women and creating enabling circumstances for them for greater contribution to society in befitting manner. My best best wishes.(2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 8, 2022
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव की शुरुआत की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा- ‘ये एक मिशन है जिससे स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों को फिर से स्कूल तक लाया जाएगा.’
On the occasion of #IWD2022, @MinistryWCD in partnership with @EduMinOfIndia has undertaken ‘Kanya Shiksha Pravesh Utsav’ – a mission to integrate out of school adolescent girls back into the school system as a part of Beti Bachao, Beti Badhao program. pic.twitter.com/E8AQzmRqdb
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 8, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस मौके पर शपथ लें कि उन सभी पूर्वाग्रहों को तोड़ें जो महिलाओं को पीछे धकेलती हैं और उन्हें प्रभावित करती हैं.
Happy International Women's Day to all the women across the globe. On #WomensDay, let's pledge to break the stereotypes that impact women's rights and hold her back. It’s time to commit ourselves to ensure equality for all the women around us.#BreakTheBias pic.twitter.com/v8YLyCQgIy
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) March 8, 2022
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर महिलाओं के लिए छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा और फोटो गैलरी को आज के लिए मुफ्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: सम्मान और अवसरों पर विशेष जोर के साथ सरकार महिला सशक्तीकरण करती रहेगी: PM मोदी