scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशUP में 25 रु. प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाने को राकेश टिकैत ने बताया मजाक, मायावती ने कहा- चुनावी स्वार्थ

UP में 25 रु. प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाने को राकेश टिकैत ने बताया मजाक, मायावती ने कहा- चुनावी स्वार्थ

बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की तरफ से यहां जारी एक बयान में टिकैत ने कहा, 'किसानों को 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी स्वीकार्य नहीं है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का किसानों के साथ एक बड़ा मजाक है.'

Text Size:

मुजफ्फरनगर (यूपी): भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने गन्ने के खरीद मूल्य में वृद्धि की उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा को किसानों के साथ एक बड़ा मजाक करार दिया है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने इसे चुनावी स्वार्थ करार दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में गन्ने के खरीद मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसपर टिकैत ने यह टिप्पणी की. सरकार गन्ने की कीमत बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल कर रही है.

बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की तरफ से यहां जारी एक बयान में टिकैत ने कहा, ‘किसानों को 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी स्वीकार्य नहीं है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का किसानों के साथ एक बड़ा मजाक है.’

बीकेयू नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में गन्ने का खरीद मूल्य अधिक है और वहां डीजल सस्ता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डीजल महंगा होने के कारण राज्य सरकार की यह बढ़ोतरी नाकाफी है.

वहीं मायावती ने गन्ना मूल्य बढ़ाने को चुनावी स्वार्थ करार दिया है. उन्होंने कहा चुनाव से पहले योगी सकार ने अपनी फेस सेविंग के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया है. यह किसानों की समस्या का मूल समाधान नहीं, ऐसे में किसान इनके किसी बहकावे में नहीं आने वाले.

share & View comments