scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशजिस स्कूल में महिला कर्मचारी होती हैं, वहां शिक्षकों को 'सेरेडॉन' लेना पड़ता है: राजस्थान के शिक्षा मंत्री GS डोटासरा

जिस स्कूल में महिला कर्मचारी होती हैं, वहां शिक्षकों को ‘सेरेडॉन’ लेना पड़ता है: राजस्थान के शिक्षा मंत्री GS डोटासरा

शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा ने कहा कि महिलाएं अगर छोटे-मोटे झगड़े को ठीक कर लेंगी तो हमेशा खुद को पुरुष से आगे पाएंगी.

Text Size:

नई दिल्ली : राजस्थान के शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा का बयान काफी वायरल हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी पालिसी ऐसी बना दी जिससे सेलेक्शन, में प्रमोशन में महिलाओं को प्राथिमकता दी है. लेकिन महिला कर्मचारियों का आपस में विवाद है. जहां महिला स्टाफ हैं, वहां प्रधानाचार्य या शिक्षक ‘सेरेडॉन’ लेते हैं.

शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा ने कहा कि महिलाएं अगर छोटे-मोटे झगड़े को ठीक कर लेंगी तो हमेशा खुद को पुरुष से आगे पाएंगी.

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी भी नेता ने महिलाओं के प्रति ऐसा बयान दिया है.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा – राजस्थान के शिक्षा मंत्री बेतुका बयान दे रहे हैं. वे ऐसे बयान देकर महिलाओं की क्षमता पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. शिक्षा मंत्री होकर महिलाओं के ऊपर ऐसा तंज कसना यह शर्मनाक है.

कुछ दिन पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा था कि, मॉडर्न महिलाएं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती, सिंगल रहना चाहती हैं.

उनके इस बयान को नारी विरोधी करार दिया जा गया था और सोशल मीडिया पर इसकी बहुत आलोचना हुई थी.

हालांकि, इस बयान के बाद के सुधाकर ने सफाई दी थी, उन्होंने कहा था कि मेरा महिलाओं को टारगेट करने का कोई इरादा नहीं था.

share & View comments