scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबारिश ने दिल्ली के प्रदूषण स्तर को 50 प्रतिशत तक कम किया: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

बारिश ने दिल्ली के प्रदूषण स्तर को 50 प्रतिशत तक कम किया: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

हालांकि राय ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि शहर की वायु गुणवत्ता पर बारिश का प्रभाव कितने समय तक रहेगा

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले कुछ हफ्तों से जहरीली हवा में सांस ले रहे राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के लिए बारिश एक बड़ी राहत बनी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले हुई बारिश से प्रदूषक तत्व छंट गए और शहर में प्रदूषण की मात्रा 50 प्रतिशत कम हो गई.

शनिवार को एएनआई से बात करते हुए, राय ने कहा, “शुक्रवार को हुई बारिश ने शहर की हवा से प्रदूषक तत्वों को कम कर दिया. हवा में भी तेजी आई, जिससे दिल्ली की हवा साफ करने में मदद मिली. बारिश से शहर में प्रदूषण की मात्रा 50% कम हो गई. यह कहना जल्दबाजी होगी कि शहर की वायु गुणवत्ता पर बारिश का प्रभाव कितने समय तक रहेगा.”

राष्ट्रीय राजधानी में समग्र AQI दोपहर 2.04 बजे 227 दर्ज किया गया, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है.

आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी से राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी की शुरुआत हो गई है और पिछले दस दिनों से पारा लुढ़क रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण, बायोमास जलने से होने वाले प्रदूषण और पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को दूर करने के साथ-साथ पटाखा फोड़ने को भी कम करने के लिए काम कर रही है.

मंत्री ने कहा, “प्रदूषक तत्व वायुमंडल की निचली सतह पर रुके हुए थे, जिससे फैलाव की प्रक्रिया बाधित हो गई थी.”

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता, जो पहले ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी, शनिवार को सुधरकर ‘खराब’ हो गई.

शनिवार सुबह 7 बजे, आनंद विहार में AQI 295, आरके पुरम, पंजाबी बाग और ITO में AQI स्तर 230, 244 और 263 दर्ज किया गया.

सरकार की वायु-गुणवत्ता निगरानी एजेंसी, SAFAR द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 407 दर्ज की गई.

सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 361 पर आ गया, जो सूचकांक सीमा के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इससे वायु गुणवत्ता में ‘गंभीर’ श्रेणी से थोड़ा सुधार हुआ.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दो स्टेशनों ने ‘गंभीर’ एक्यूआई दर्ज किया, जबकि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 10 बजे एक्यूआई 407 था.

जिन क्षेत्रों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया उनमें सोनिया विहार में 399, अशोक विहार में 390, बवाना में 389, वजीरपुर में 385, ITO और जहांगीरपुरी दोनों में 381 AQI दर्ज किया गया, और विवेक विहार में AQI 380 दर्ज किया गया.

दिवाली के बाद अगले दो दिनों के लिए, रविवार को, मौसम विभाग ने सुबह में धुंध या हल्के कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है और उसके बाद, अगले दो दिनों के लिए, सुबह में हल्के कोहरे के साथ मुख्य रूप से साफ आसमान रहने का अनुमान लगाया है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंचा, अंबाला से 200 पेटी दारू की हुई थी सप्लाई


 

share & View comments