scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशदिल्ली में बारिश से डूबीं सड़कें- BJP नेता बग्गा नाव लेकर उतरे, राकेश टिकैत ने पानी में लेटकर दिया धरना

दिल्ली में बारिश से डूबीं सड़कें- BJP नेता बग्गा नाव लेकर उतरे, राकेश टिकैत ने पानी में लेटकर दिया धरना

ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय सचिव बग्गा ने केजरीवाल से इस उपलब्धि का पूरी दिल्ली में बोर्ड लगवाने को भी कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी में भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा नाव लेकर ‘राफ्टिंग’ करने पहुंच गए और शहर के कोने-कोने में ‘राफ्टिंग’ का ‘प्रबंध’ करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत पानी में लोटते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय सचिव बग्गा ने केजरीवाल से इस उपलब्धि का पूरी दिल्ली में बोर्ड लगवाने को भी कहा.

दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई जिस वजह से जगह जगह जलभराव हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, अहम सड़कों पर यातायात बाधित हुआ और पानी में डूबे अंडरपासों में गाड़ियां फंस गई. शहर में सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर ढाई बजे के बीच 117.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

वीडियो में बग्गा उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पानी में डूबी एक सड़क पर नाव से ‘राफ्टिंग’ करते दिख रहे हैं. उनके पीछे से कारें, बाइकें और बसें पानी में चलती हुई दिख रही हैं.

भाजपा नेता ने वीडियो में कहा, ‘इस सीज़न में, मैं राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जाना चाहता था, लेकिन कोरोनावायरस और बार-बार लगाए गए लॉकडाउन की वजह से मैं नहीं जा सका. मैं दिल्ली के कोने-कोने में राफ्टिंग का प्रबंध करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल जी से आग्रह करता हूं कि वह पूरी दिल्ली में इसका बोर्ड लगाएं जैसा वह हर बार करते हैं.’

कई दिल्लीवासियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं.

ट्विटर पर अपलोड किए गए एक अन्य वीडियो में, एमसीडी के सिविक सेंटर के पास पानी में डूबी सड़क पर बच्चे तैराकी करते दिख रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार दोपहर (डेढ़ बजे) तक लोक निर्माण विभाग और नगर निकाय एजेंसियों को जलभराव की 262 शिकायतें मिलीं.

पिछले महीने, केजरीवाल ने दिल्ली की जल निकासी योजना की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी और कहा था कि जलभराव के समस्या को हल करने के लिए शहर में ‘विश्वस्तरीय’ जल निकासी प्रणाली विकसित की जाएगी.

वहीं मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत प्रदर्शन का अनोका तरीका अपनाया. वह पहले तो डूबी सड़क में अपने कुछ साथियों के साथ पानी में बैठकर धरना दिया. उसके बाद वह उसी पानी में लोटते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

share & View comments