scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशस्पेशल ट्रेन कल रात 70 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंचेगी दिल्ली : रेलवे बोर्ड प्रमुख

स्पेशल ट्रेन कल रात 70 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंचेगी दिल्ली : रेलवे बोर्ड प्रमुख

शर्मा ने बताया कि हम ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवश्यकता को लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों के संपर्क में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अब रेलवे भी जुट गया है. ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ सोमवार रात को दिल्ली 70 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंचेगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

शर्मा ने बताया, ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ को दिल्ली लाने के लिए बातचीत जारी है, राष्ट्रीय राजधानी के लिए रायगढ़ स्थित जिंदल संयंत्र में चार टैंकर ट्रेन में चढ़ाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन रायगढ़ में स्थित जिंदल इस्पात संयंत्र से दिल्ली के लिए 70 टन ऑक्सीजन ला रही पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगी.

रेलवे बोर्ड प्रमुख ने बताया कि अंगुल, रायगढ़, कलिंगनगर, राउरकेला से ऑक्सीजन लाने के लिए योजना तैयार है, दिल्ली सरकार को टैंकर लेने की सलाह दी जाती है.

उन्होने जानकारी दी कि हम ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवश्यकता को लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों के संपर्क में हैं.

रेलवे बोर्ड प्रमुख ने कहा कि रेलवे पहले ही 150 टन ऑक्सीजन का परिवहन कर चुकी है, आज रात तक करीब 150 टन ऑक्सीजन और भेजी जाएगी.

सुनीत शर्मा ने कहा कि कोविड के बावजूद, रेलगाड़ियां चलती रहेंगी; जहां भी मांग है, हम सेवाएं बढ़ा रहे हैं.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments