scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनए साल से महंगी पड़ेगी रेल की यात्रा, ट्रेन के सभी क्लास का बढ़ा किराया

नए साल से महंगी पड़ेगी रेल की यात्रा, ट्रेन के सभी क्लास का बढ़ा किराया

भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की जो एक जनवरी 2020 से लागू होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: नए साल में भारतीय रेलवे में सफर करना अब आपके लिए महंगा होगा. रेलवे ने जनरल से एसी तक सभी क्लास का किराया बढ़ा दिया है. भारतीय रेलवे ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर किराया बढ़ाने की घोषणा की जो एक जनवरी 2020 से लागू होगा. हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है.

रेलवे के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार साधारण गैर वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है.

उपनगरीय ट्रेनों को किराया वृद्धि से बाहर रखा गया है.

रेलवे के आदेश के अनुसार मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और वातानकूलित श्रेणियों में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.

किराया वृद्धि में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं. 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगभग 58 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

आदेश के अनुसार आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही पहले ही बुक हो चुकीं टिकटों पर भी भाड़ा वृद्धि लागू नहीं होगी.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments