scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशराहुल गांधी बोले- उनकी सुरक्षा में कोई 'चूक' नहीं हुई, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है

राहुल गांधी बोले- उनकी सुरक्षा में कोई ‘चूक’ नहीं हुई, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में एक अज्ञात व्यक्ति ने राहुल को गले लगा लिया, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर गांधी ने जवाब दिया.

Text Size:

होशियारपुर (पंजाब) : पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में एक व्यक्ति द्वारा उन्हें गले लगाने की कोशिश के बाद सुरक्षा चूक सामने आने के बाद, वायनाड के सांसद ने मंगलवार को कहा कि इस घटना को ‘सुरक्षा चूक’ नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि इस मार्च को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में एक अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ से निकलकर राहुल को गले लगा लिया. राहुल गांधी कहा, ‘मैं एक व्यक्ति को देख सकता था जो मुझे गले लगाने आया था. मुझे नहीं पता कि आप इसे चूक क्यों कह रहे हैं. इस यात्रा में बहुत उत्साह है और यह हो जाता है. सुरक्षा देखने वालों ने उसकी जांच की और वह बस उत्साहित था.’

मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर के टांडा के झींगर खुर्द गांव में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू हुई. यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने दौड़कर राहुल गांधी को गले लगा लिया. जीएस ढिल्लों, पुलिस महानिरीक्षक (IGP), लॉ एंड ऑर्डर विंग, पंजाब ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह घटना सुरक्षा का उल्लंघन प्रतीत होती है.

आईजीपी ढिल्लों ने एएनआई को बताया, ‘यह एक उल्लंघन जैसा लगता है. मैंने जो वीडियो देखा है वह सुरक्षा उल्लंघन करने वाला नजर आता है. मैं राहुल गांधी के साथ 100 किलोमीटर चला हूं और हमारे पास 300 सुरक्षाकर्मी हैं.’

आईजीपी ढिल्लों ने कहा कि वे व्यक्ति की पहचान कर पाने में असमर्थ हैं.

आईजीपी ढिल्लों ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि वह अकेला था या किसी परिचित व्यक्ति के साथ था. लेकिन हां वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि यह उल्लंघन है. लेकिन उसकी पहचान करने के बाद हम यह बता पाएंगे कि क्या यह सुरक्षा का उल्लंघन है. एक अज्ञात व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.’

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा राहुल गांधी को गले लगाने की घटना के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक एसएल थाउसेन ने कहा, ‘यदि आप घटना के पूरे क्रम को देखेंगे, तभी आपको जान पाएंगे कि जो लोग सुरक्षा का घेरा पार करते हैं उनकी ठीक से तलाशी और जांच की जाती है.’

कथित सुरक्षा उल्लंघन के तुरंत बाद, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

वारिंग ने कहा, ‘कोई सुरक्षा का उल्लंघन नहीं था. लोग राहुल गांधी से प्यार करते हैं और वे उनसे मिलना चाहते हैं. कभी-कभी राहुल उन्हें मिलने के लिए बुलाते हैं. उचित सुरक्षा जांच के बाद उन्हें अंदर जाने दिया जाता है. जो शख्स अंदर जाने दिया गया वह राहुल गांधी को गले लगाने के बहुत उत्साहित था.’

पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के तिरंगा फहराने के साथ समाप्त होगी.


यह भी पढे़ं: ‘तेलंगाना से सीखिए’, विपक्ष शासित राज्यों में BJP को मोदी की नसीहत, बंदी संजय की तारीफ में बांधे पुल


 

share & View comments