scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमदेशहम मोदी को सोने नहीं देंगे, किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे: राहुल गांधी

हम मोदी को सोने नहीं देंगे, किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, 'हमने तीन राज्यों के चुनाव में कर्जमाफी का वादा किया था, वो पूरा हुआ. लेकिन मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ 15 अमीरों की जेब में डाला.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘तीन राज्यों में मिली जीत गरीबों, किसानों और छोटे दुकानदारों की लड़ाई थी. मोदी जी ने पिछले चार साल में आपका पैसा लेकर, साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये 15 से 20 लोगों की जेब में डाला.’

तीन राज्यों मिली जीत पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी तीन राज्यों में जीत गरीबों की, किसानों की, छोटे दुकानदारों की जीत है. मोदी जी ऐसा देश बना रहे हैं जिसमें 15 से 20 लोग अमीर होंगे. हमने वादा किया था कि तीन राज्यों में सरकार बनते ही दस दिन के अंदर किसान का कर्ज माफ होगा. दो राज्य में हो गया है, तीसरे में होने वाला है. मोदी जी ने चार साल में किसानों का एक भी पैसा किसान का माफ नहीं किया.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी को किसानों का कर्ज माफ करना पड़ेगा. मैं मोदी को सोने नहीं दूंगा, जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा. हम आपकी आवाज उठाएंगे, नरेंद्र मोदी पर दबाव डालकर किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे.’

एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख माफ किया है. अनिल अंबानी का 45 हजार करोड़ कर्ज है. इसमें कई राज्यों का कर्ज माफ हो सकता है. राफेल में अंबानी को फायदा पहुंचाया गया. ये लड़ाई दो लोगों के बीच की है. एक तरफ गरीब, किसान और छोटे दुकानदार हैं, दूसरी तरफ 15 अरबपति हैं.’

सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामले में हुई सजा के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘दंगों पर मेरा स्टैंड एकदम क्लियर है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरे मुद्दे पर है. यह किसानों, गरीबों और राफेल के सवाल पर है.’

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा दी गई सूचनाओं में टाइपो एरर की बात सामने आने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘राफेल मामले में अब बहुत टाइपो एरर निकलेंगे. नोटबंदी, जीएसटी, राफेल आदि सब मामले में टाइपो एरर निकलेंगे. कयोंकि जनता से चोरी की जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला था. इसका लक्ष्य था कि गरीबों का पैसा छीनो और अपने मित्रों को पैसा बांटो. अगर मोदी जी किसान का कर्ज माफ नहीं कराएंगे तो हम कराएंगे. मैं गारंटी के साथ कहता हूं. मैंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में वादा किया था, और दस दिन होने से पहले किसानों का कर्ज माफ हुआ.’

उन्होंने कुछ ही मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार बार दोहराया कि ‘एक तरफ गरीब जनता है और एक तरफ 15 अमीर हैं. मोदी के पास विकल्प था कि वे जनता के साथ रहें या फिर अमीरों के साथ रहें. लेकिन उन्होंने जनता का पक्ष लेने की जगह अमीरों का पक्ष लिया. हम हर किसान का कर्ज माफ करवाएंगे. हिंदुस्तान के किसानों, आप डरो मत, घबराओ मत. आपका हर काम होगा.’

share & View comments