scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशवो चार फोटो जिसमें दिख रहा है राहुल गांधी का तेवर, फिर बताया पीएम मोदी को चोर

वो चार फोटो जिसमें दिख रहा है राहुल गांधी का तेवर, फिर बताया पीएम मोदी को चोर

राहुल आज गुस्से में भी दिखे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास 56 इंच का क्या चार इंच का भी सीना नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में गुरुवार को अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान बहुत अलग नजर आए. राहुल आज गुस्से में भी दिखे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास 56 इंच का क्या चार इंच का भी सीना नहीं है. उन्होंने मोदी को एक बार फिर बहस के लिए चैलेंज किया और उन्हें ‘डरपोक’ भी बताया.

यही नहीं राहुल गांधी ने पीए मोदी को डोकलाम मामले में भी घेरते हुए कहा,’ चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी लेकिन मोदी जी चीन के सामने हाथ बांध कर देखते रहे.

rahul gandhi-1
अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी/प्रवीण जैन दिप्रिंट

राहुल इस दौरान कुछ अलग नजर आए. उन्होंने कहा कि जब चीन ने डोकलाम में सेना भेजता है और उसके बाद कहता है नरेंद्र मोदी को टेस्ट करते हैं…आप जानते हैं उसके बाद नरेंद्र मोदी बीजिंग चीन सरकार से बिना किसी एजेंडे के मिलने पहुंच जाते हैं. और चीन को दो मिनट में पता चल जाता है कि इसकी तो 4 इंच की भी छाती नहीं है. भाइयो और बहनों, हाथ जोड़ा है चीन के सामने और ये राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं…

उन्होंने मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि मोदी को दस मिनट के लिए मेरे साथ बहस करा दो, राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहस करवा दो,मैं दावा करता हूं वह भाग जाएंगे.

Rahul-Gandhi1
अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी/प्रवीण जैन दिप्रिंट

आरएसएस के पास है रिमोट कंट्रोल

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार आरएसएस हेडक्वाटर नागपुर से चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी तो सिर्फ चेहरा हैं मोहन भागवते के हाथ में रिमोट कंट्रोल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2019 में भाजपा, आरएसएस को हराएगी, जो लोग घृणा फैला रहे हैं, उन्हें इस देश से हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस देश के संविधान को बदलने का काम कर रही है.

rahul-gandhi-4
अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी/प्रवीण जैन दिप्रिंट

चौकीदार चोर है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चौकीदार चोर है नारे को दोहराया. और कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है. साथ ही राहुल गांधी ने चौकीदार, सिक्योरिटी गार्ड के काम की सराहना की और कहा कि आप बहुत अच्छा काम करते हो, हम सिर्फ एक चौकीदार की बात करते हैं जो चोर है.

share & View comments