scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमडिफेंसराफेल फाइटर जेट का दूसरा जत्था फ्रांस से अक्टूबर में आएगा

राफेल फाइटर जेट का दूसरा जत्था फ्रांस से अक्टूबर में आएगा

जुलाई में आए पहले 5 राफेल लड़ाकू विमानों की इंडक्शन सेरेमनी 10 सितंबर को अंबाला एयर स्टेशन में आयोजित की जानी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को पता चला है कि राफेल फाइटर जेट्स का दूसरा बैच -जो चार की संख्या में हो सकता है- अक्टूबर में अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचने के लिए तैयार है. इसका सौदा 59,000 करोड़ रुपये में फ्रांसीसी सरकार के साथ हुआ है.

ये जेट पहले पांच राफेल फाइटर के फॉरमल इंडक्शन सेरेमनी जो 10 सितंबर को होनी है, के बाद यहां उतरेंगे. इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पैली शामिल होंगी.

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने पहले ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हां कर दी है.

सूत्रों ने कहा कि एक बार समारोह संपन्न होने के बाद, राफेल लड़ाकू विमानों का अगला सेट अक्टूबर में आएगा. एक सूत्र ने कहा, ‘फाइटर जेट का अगला सेट, जो संख्या में चार होने की संभावना है, अक्टूबर में देश में आ जाएगा.

29 जुलाई को अंबाला वायुसेना स्टेशन पर उतरे पहले पांच राफेल जेट में दो राफेल जेट दो सीटों वाले थे.

फ्रांस में मेरिग्नैक से 8500 किमी की उड़ान भरने के बाद ये विमान संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे.


यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते आ रहा है मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस मोदी के लिए नया विमान हाई-टेक एयर इंडिया वन


द राफेल्स

राफेल को दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है और ये विमान 4.5 पीढ़ी के विमान के रूप में जाने जाते हैं, इसे ‘ओमनीरोल’ भी कहा जाता है जो एक उड़ान में कई मिशन पर एक साथ काम कर सकता है.

जबकि भारत ने 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों का ऑर्डर किया था. ये संख्या आईएएफ के लिए बहुत कम हैं, फिलहाल हमारे पास 42 स्क्वार्डन होने चाहिए लेकिन हमारे पास मौजूदा समय में 31 स्क्वार्डन ही मौजूद है.

भले ही वायुसेना के बेड़े में 114 मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमएमआरसीए) 2.0 भी शामिल होने वाले हैं. लेकिन इसका काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है और फॉरमल टेंडर भी अभी तक जारी नहीं किया गया है.

दिप्रिंट ने बताया था कि इसके टेंडर में समय लग सकता है क्योंकि अभी फोकस 83 एलसीए तेजस एमके1ए के आदेश को लागू करना है.

इस बीच, अतिरिक्त 36 राफेल लड़ाकू विमानों की बातचीत भी रक्षा गलियारों में काफी लंबे समय तक खिंच गई है.


यह भी पढ़ें: एचएएल हेलीकॉप्टर हमारे लिए नहीं-भारतीय नौसेना नहीं चाहती पीएसयू 3 अरब डॉलर के हेलीकॉप्टर सौदे का हिस्सा बने


(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments