scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपहली बार क्यू एस वैश्विक रैंकिंग में टॉप 50 में पहुंचे आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली

पहली बार क्यू एस वैश्विक रैंकिंग में टॉप 50 में पहुंचे आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली

आईआईटी बॉम्बे जहां 44वें स्थान पर है, वहीं आईआईटी दिल्ली 47वें स्थान पर है पिछले साल आईआईटी दिल्ली 61वें स्थान पर था जबकि आईआईटी बॉम्बे का स्थान 53वां था.

Text Size:

नई दिल्ली :  क्यू एस वैश्विक रैंकिंग के अनुसार मुंबई और दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) विश्व के शीर्ष 50 अभियांत्रिकी संस्थानों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं.

आईआईटी बॉम्बे जहां 44वें स्थान पर है, वहीं आईआईटी दिल्ली 47वें स्थान पर है पिछले साल आईआईटी दिल्ली 61वें स्थान पर था जबकि आईआईटी बॉम्बे का स्थान 53वां था.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘यह हमारे प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी संस्थानों के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है जिन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है. यह हमारे शैक्षणिक संस्थानों में नवोन्मेष और शोध को प्रोत्साहित करने के हमारी सरकार के निरंतर प्रयास का परिणाम है.’

आपको बता दें, पिछली रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली 61वें और बॉम्बे 53वें स्थान पर था. क्यू एस वैश्विक रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर को 86, मद्रास को 88, कानपुर को 96, आईआईएस बेंगलुरु को 103, आईआईटी रुडकी को 156, गुवाहटी को 233 रैंक मिली है.

जबकि कला संकाय यानि आर्ट एंड ह्यूमेनिटीज़ में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को 162वां और दिल्ली विश्वविद्यालय को 231वां स्थान मिला है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments