scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपीवी सिंधू ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के बीच इंग्लैंड में चैंपियनशिप खेला और पिया तुलसी वाला पानी

पीवी सिंधू ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के बीच इंग्लैंड में चैंपियनशिप खेला और पिया तुलसी वाला पानी

पीवी सिंधू के पिता रमन्ना ने कहा ,‘ इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने और लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया .’ सिंधू आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप खेलने गईं थीं.

Text Size:

नयी दिल्ली: भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पीवी सिंधू को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया . सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने बताया है कि जब तब वह इंग्लैंड में थे उन्होंने सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा और हर दिन गर्म पानी में तुलसी को पिया. अभी तक आयुर्वेद में उपयोग में लाए जाने वाली तुलसी, हल्दी, लहसुन आदि का वैज्ञानिक प्रमाण न होने की वजह से इसके इलाज को मान्यता नहीं दी गई है.

सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे . इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था . इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है .


यह भी पढ़ें: क्या कोविड-19 जैविक हथियार है, क्या गर्म पानी, नीम इसका इलाज है- व्हाट्सएप पर वायरल 24 दावों की पड़ताल


सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा , ‘11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया , अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं . क्या ख्याल है .’

उन्होंने कहा ,‘सिर्फ सिंधू, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे . हमने खेलने का फैसला किया . विमल ने भी कहा कि खेलते हैं . चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रूकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था .’

साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी साइ प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे . लक्ष्य दूसरे दौर में हार गया जबकि सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारी .

रमन्ना ने कहा ,‘ इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने . हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे . हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया .’

उन्होंने कहा ,‘सिंधू और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है . हम किसी से मिल नहीं रहे हैं . मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे . सिंधू छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जागिंग कर लेती है .’

share & View comments