scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमूसेवाला मर्डर मामले में पुलिस की कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस की मांग

मूसेवाला मर्डर मामले में पुलिस की कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस की मांग

बरार उर्फ सतिंदर सिंह भारत में कई मामलों में वांटेड है. हाल ही में फरीदपुर कोर्ट ने यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारेंट जारी किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस या अंतर्राष्ट्रीय अरेस्ट वारेंट की मांग की है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के पीछे बरार है.

पुलिस सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था.

बरार उर्फ सतिंदर सिंह भारत में कई मामलों में वांटेड है. हाल ही में फरीदपुर कोर्ट ने यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारेंट जारी किया था.

पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि 29 मई को मूसेवाला की हत्या के मामले में सभी 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के सदस्य है. पुलिस का शक है कि बिश्नोई ने गोली चलाई थी.

हत्या से पहले आरोपी ने 28 वर्षीय गायक के मनसा स्थित निवास के चक्कर लगाए थे. अधिकारी ने बताया था कि वो गायक के हर मूवमेंट के बारे में मैसेजिंग एप सिग्नल से बरार को खबर देता था.

हालांकि इस बीच बिश्नोई ने तिहाड़ जेल के पुलिस वालों को बताया कि मूसेवाला की हत्या बदले में की गई हत्या है लेकिन उसका इसमें कोई हाथ नहीं है.

आशंका जताई जा रही है कि युवा अकाली दल के नेता विक्की मिड्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की गई.

गायक और नेता मूसेवाला को मनसा स्थित जवाहरके गांव में गोली मारी गई. उससे ठीक दो दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी. पोस्टमार्ट्म के अनुसार मूसेवाला के शरीर में 19 गोलियां लगी थीं.

मूसेवाला ने इस साल पंजाब विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मनसा से लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने उन्हें हरा दिया.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए TTP जिहादियों के साथ शांति वार्ता करना खूनी युद्ध साबित हो सकता है


 

share & View comments