scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपंजाब पुलिस ने इंटर स्टेट ड्रग गिरोह का किया भंडाफोड़, यूपी के सहारनपुर से सप्लायर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने इंटर स्टेट ड्रग गिरोह का किया भंडाफोड़, यूपी के सहारनपुर से सप्लायर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, मुख्य सरगना आशीष विश्कर्मा नाम का ड्रग सप्लायर है जिसे यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

चंडीगढ़ (पंजाब) : पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एक अंतर-राज्यीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में ड्रग्स को जब्त किया.

मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, मुख्य सरगना आशीष विश्कर्मा नाम का ड्रग सप्लायर है जिसे यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है.

गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीआईजी, रूपनगर रेंज ने कहा, ‘पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को पकड़ा और भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया. इनके जरिए मुख्य सरगना आशीष नाम का एक ड्रग सप्लायर यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया. सहारनपुर में उनका गोदाम भी जब्त कर लिया गया है.

छापेमारी के दौरान, छह लाख कैप्सूल, दवाओं की गोलियां और 38,000 से अधिक इंजेक्शन जब्त किए गए.

डीआईजी ने कहा, ‘6 लाख कैप्सूल और ड्रग्स की गोलियां और 38,000 से अधिक इंजेक्शन जब्त किए गए. यह पंजाब में ड्रग्स और फार्मास्युटिकल ओपिओइड की आपूर्ति में शामिल एक अंतर-राज्यीय गिरोह है.

आरोपी आशीष पिछले पांच साल से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, एसबीएस नगर, रूपनगर, पटियाला और लुधियाना सहित पंजाब के कुछ जिलों में इन ओपिओइड दवाओं की अवैध आपूर्ति कर रहा था.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशन में पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई ड्रग्स के खिलाफ जारी जंग के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है.

डीआईजी भुल्लर ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने लोमोटिल की 4.98 लाख गोलियां, अल्प्राजोलम की 97200 गोलियां, प्रॉक्सीवॉन कैप्सूल की 75,840 गोलियां, एविल की 21600 शीशियां, ब्यूप्रेनोर्फिन के 16725 इंजेक्शन और ट्रामाडोल की 550 गोलियां बरामद की हैं.

उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को चमकौर साहिब निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ ​​काला और हरजसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा नाम के दो लोगों के पास से ब्यूप्रेनोर्फिन के 175 इंजेक्शन और एविल की 175 शीशियों की बरामदगी की जांच के क्रम में पुलिस की टीम क्राइम से जांच एजेंसी (सीआईए) ने स्थानीय उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में गोदाम में छापेमारी की.

फतेहगढ़ साहिब के बादली आला सिंह पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और मामले की आगे की जांच जारी है.

इस बीच, आरोपी फतेहगढ़ पुलिस द्वारा अमलोह, सरहिंद, बादली आला सिंह और खमानो सहित पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज कम से कम चार व्यावसायिक मामलों में वांछित था.


यह भी पढ़ें : अवैध बार मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, स्मृति ईरानी ने कहा- बेटी सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट है


 

share & View comments