scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमएजुकेशनपंजाब सरकार ने रद्द की 12वीं की परीक्षा, सीबीएसई की तरह होगी मार्किंग

पंजाब सरकार ने रद्द की 12वीं की परीक्षा, सीबीएसई की तरह होगी मार्किंग

शिक्षा मंत्री विजय इंद सिंगला ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पद्धति के अनुरूप परिणाम घोषित करेगा.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं शनिवार को रद्द कर दीं. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंद सिंगला ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पद्धति के अनुरूप परिणाम घोषित करेगा.

सिंगला ने यहां एक बयान में कहा कि परीक्षाओं पर फैस्ला करना वक्त की जरूरत थी क्योंकि छात्र और अभिभावक उच्चतर कक्षाओं में दाखिले को लेकर चिंतित हैं.

उन्होंन कहा कि 2020-21 अकादमिक सत्र में सरकारी, सरकार से सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पीएसईबी के तहत 3,08,000 छात्र हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस द्वारा पेश की गई चुनौती के कारण शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है.

बता दें कि कुछ दिन पहले देश में फैले कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. बाद में सीबीएसई बोर्ड ने 12 में मार्किंग के लिए पूरी प्रक्रिया बताई थी. सीबीएसई की तरह ही सीआईएससीई बोर्ड भी 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा. हालांकि, सीबीएसई ने यह भी कहा था कि जो भी स्टूडेंट परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे उनके लिए बाद में कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर परीक्षा करवाई जा सकती है.


यह भी पढ़ेंः 31 जुलाई तक आएगा 12वीं का रिजल्ट, CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया मार्किंग फॉर्मूला


 

share & View comments