जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस पर जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
अपने भाषण में, चन्नी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंजाब के लोगों द्वारा दिए गए बलिदानों की बात की. उन्होंने बीआर अंबेडकर को भी याद किया, जो भारतीय संविधान के जनक है.
चन्नी ने कहा, ‘आजादी की लड़ाई में पंजाब के लोगों ने सबसे ज्यादा कुर्बानी दी. इतने कम समय में मैं उन सभी का नाम नहीं ले सकता लेकिन कुछ नाम बता सकता हूं. शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, करतार सिंह, मदन लाल डींगरा, दीवान सिंह काले पाणि समेत सैकड़ों लोगों ने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण दे दिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि भारत गरीबी, अशिक्षा, भेदभाव से मुक्त हो और समाज में समानता रहे. आजादी के बाद पंजाब ने भी बंटवारे के जख्मों को सहा है.