scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजयपुर में छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने युवती के सिर पर फोड़ी बोतल, लड़कियों ने जाम किया हाईवे

जयपुर में छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने युवती के सिर पर फोड़ी बोतल, लड़कियों ने जाम किया हाईवे

खबरों के मुताबिक, लड़कियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायतें वो पहले भी कर चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर के जामडोली इलाके में शनिवार को 22 साल की एक लड़की ने कुछ बदमाशों पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया. लड़की ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने पहले तो उसे सड़क के बीच रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध जताने पर युवती के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी.

युवती जयपुर के ही एक सरकारी हॉस्टल में रहती हैं. घटना के बाद हॉस्टल की अन्य लड़कियां सड़कों पर उतर आईं और बारिश में राज्य की कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शनिवार रात को जयपुर-आगरा हाईवे को भी ब्लॉक कर दिया. जिस के कारण हाईवे पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा.

खबरों के मुताबिक, लड़कियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायतें वो पहले भी कर चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

घटना के बाद से हॉस्टल वॉर्डन और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ लड़कियों में बेहद गुस्सा है. हालांकि इस मामले में जयपुर कनोटा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

हॉस्टल के पास महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है और लड़कियां अपने हॉस्टल वापस लौट गई हैं.

राजस्थान से लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ने और छेड़छाड़ की खबरें आ रहे हैं. बता दें कि इस से पहले बीकानेर में 1 अक्टूबर को एक गरबा कार्यक्रम के दौरान कुछ लड़कों द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ करने से रोकने की कोशिश कर रहे 23 साल के युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें- ‘प्राउड ऑफ यू माई लॉर्ड’: HC जजों को लोगों के बीच मशहूर करते कोर्ट कार्यवाही के वीडियो


share & View comments