scorecardresearch
Saturday, 14 December, 2024
होमदेशमथुरा के पास गाय के शव मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मथुरा के पास गाय के शव मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थानीय निवासियों, गोरक्षकों और दक्षिणपंथी समूहों का आरोप है कि पुलिस और यूपी सरकार की विफलता के कारण क्षेत्र में गोहत्या बढ़ रही है, जांच और गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

Text Size:

मथुरा: पीएमवी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास एक जंगल में करीब 40 गायों की लाशें मिलने के बाद शुक्रवार को मथुरा-वृंदावन रोड पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता ब्लॉक कर दिया.

जैत पुलिस थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित राय ने दिप्रिंट को बताया कि शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने जंगल में गायों के शव देखे, जिसके बाद स्थानीय निवासी, गौ रक्षकों और दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे.

उन्होंने कहा, “गुस्साए हुए प्रदर्शनकारियों ने मथुरा-वृंदावन रोड को जाम कर दिया. इससे यातायात ठप हो गया, जिसके कारण सैकड़ों वाहन और पैदल चलने वालों को परेशानी हुई.” 

स्थिति को नियंत्रित किया गया और तीन घंटे बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे यातायात जाम हटा.

राय के अनुसार, पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जाम हटाने के लिए उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा.

मथुरा गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष भरत गौतम ने दिप्रिंट को बताया कि प्रशासन की नाकामी के कारण क्षेत्र में गायों की हत्या का अवैध कारोबार बढ़ रहा है.

गौ रक्षकों और दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने मांग की है कि “गायों के हत्यारों” के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर गायों की सुरक्षा में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया है.

राय ने कहा कि इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई थी, और मामले की जांच की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने दिप्रिंट से कहा कि ये शव शायद किसी गौशाला की गायों के थे, और वे ठंड से मरे थे. उन्होंने बताया कि विवाद से बचने के लिए उनके शव जंगल में फेंक दिए गए थे.

लेकिन गौ रक्षा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गायों के हत्यारों ने जानवरों के कान काट दिए थे ताकि उनकी पहचान छुपाई जा सके, जो कि कान पर लगे टैग से पता चल सकती थी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बीजेपी ने ‘डीप स्टेट’ का आरोप लगा कर भारत-अमेरिका रिश्ते में पेंच फंसाया


 

share & View comments