scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशकोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारी को पीटा, नारियल पानी बेचने वाले ने अधिकारी को भीड़ से बचाया

कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारी को पीटा, नारियल पानी बेचने वाले ने अधिकारी को भीड़ से बचाया

काला-बागान इलाके के निवासी शाहिद ने मंगलवार को सचिवालय तक भाजपा के मार्च के दौरान एसीपी देबजीत चटर्जी को आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से बचाया था.

Text Size:

कोलकाता: उत्तरी कोलकाता में एक व्यस्त चौराहे के पास रोज की तरह मुहम्मद शाहिद ने प्यासे ग्राहकों को नारियल पानी बेचने की अपना काम जारी रखा.

काला-बागान इलाके के निवासी शाहिद ने मंगलवार को सचिवालय तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) देबजीत चटर्जी को आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से बचाया था.

इस घटना को याद करते हुए शाहिद ने को बताया कि कई प्रदर्शनकारी रवींद्र सरानी-एमजी रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं करीब में वो अपनी रेहड़ी लगाते हैं.

शाहिद ने कहा, ‘वहां प्रदर्शन चल रहा था और तनाव का माहौल था, दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर दी थी. अधिकारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी एक वाहन में सवार हो कर एमजी रोड पहुंचे और मेरी रेहड़ी के सामने रुक गए. अचानक, हर जगह तोड़फोड़ होने लगी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया और वहां आरएएफ भी तैनात नहीं था.’

उसने बताया, ‘अधिकारी को कुछ प्रदर्शनकारी बेरहमी से पीट रहे थे. तभी अचानक एसीपी ने खुद को प्रदर्शनकारियों की गिरफ्त से मुक्त कर लिया और मैंने हिम्मत जुटाते हुए उन्हें उस भीड़ से बाहर खींच लिया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शाहिद ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी को नजदीक स्थित एक मस्जिद के पास ले गये, जहां अन्य दुकानदारों ने उनकी मदद की.

उन्होंने कहा, ‘हमने एसीपी को पानी पिलाया. घायल होने के बावजूद, वह अपने चालक और अंगरक्षक के बारे में पूछ रहे थे. उन्हें मामूली चोटें आईं और हमने उनके पैरों से कांच के टुकड़े निकाले.’

विक्रेता ने बताया, ‘पुलिस अधिकारी की मौत हो सकती थी क्योंकि आक्रोशित लोग उन्हें बेरहमी से पीट रहे थे. हालांकि, उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, जिसके चलते उनकी जान बच गई.’

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया था. बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिसकर्मी की जान बचाने के लिए शाहिद की प्रशंसा की जा रही है.

बड़ाबाजार पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने शाहिद को बृहस्पतिवार को थाने बुलाया और उसके इस बहादुरी भरे कार्य की सराहना की.

शाहिद ने कहा, ‘मैंने यह भी सुना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मेरे कार्य से खुश हैं. एसीपी ने मुझे संदेश भेज कर कहा कि वह ठीक होने के बाद मुझसे मिलेंगे.’

झड़प के दौरान कई पुलिस अधिकारी और मीना देवी पुरोहित तथा स्वप्न दासगुप्ता सहित भाजपा के कुछ स्थानीय नेता घायल हो गये.


य़ह भी पढ़ें: समरकंद में मोदी की पुतिन से मुलाकात के दौरान मजबूत ऊर्जा संबंध और व्यापार पर रहेगा जोर


 

share & View comments