लखनऊ: कोरोना के के इलाज में मदद के लिए यूपी में ऑक्सीजन के सबसे बड़े प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मोदीनगर में इस प्लांट का उद्घाटन किया.
यह ऑक्सीजन प्लांट आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स ने स्थापित किया है.
इस प्लांट की आधारशिला पीएम मोदी ने बीते जुलाई 2018 में रखी थी. यूपी सरकार के मुताबिक, ‘इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और आईनॉक्स एपी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे. उसी को आगे बढ़ाते हुए इस प्लांट को शुरू कर दिया गया है.
उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जिस दौर में पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में यूपी में ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई कमी नहीं आएगी.
सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो 200 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला एयर सेपरेशन प्लांट उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा गैस प्लांट है जिसमें लिक्विड ऑक्सीजन, लिक्विड नाइट्रोजन और लिक्विड हाईड्रोजन का उत्पादन होगा. वहीं इस 150 टीपीडी (टन प्रति डे) की लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले नए प्लांट के शुरू होने के बाद यूपी की कुल उत्पादन क्षमता 115 टीपीडी से 265 टीपीडी हो जाएगी.
सरकार से जुड़े सूत्रों का ये भी दावा है कि यह संयंत्र न केवल 200 से अधिक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करेगा बल्कि यूपी में औद्योगिक गैस की आवश्यकता को भी पूरा करेगा.
वहीं ग्रुप के संचालक सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के दूसरे दौर में इस निजी कंपनी और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मध्यांचल क्षेत्र में लगभग 150 करोड़ रुपये के निवेश से एक और अल्ट्रा हाई प्योरिटी क्रायोजेनिक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का भी प्लान है.