scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशप्रियंका ने PM मोदी और योगी पर साधा निशाना, बघेल ने कहा- प्रियंका के नेतृत्व में बनेगी सरकार

प्रियंका ने PM मोदी और योगी पर साधा निशाना, बघेल ने कहा- प्रियंका के नेतृत्व में बनेगी सरकार

प्रियंका ने सोनभद्र, उन्नाव, हाथरस की घटनाओं और कोरोना महामारी का ज़िक्र करते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

Text Size:

वाराणसी: लखीमपुर हिंसा के मामले को लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन पर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया. उन्होने दो टूक कहा कि गृह राज्य मंत्री पद से अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी तक उनकी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी.

प्रियंका ने वाराणसी के रोहनियां में आयोजित ‘किसान न्याय रैली’ में जनता से आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन के लिए मिलकर लड़ाई लड़ें.

उन्होंने सोनभद्र, उन्नाव, हाथरस की घटनाओं और कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय की स्थिति का ज़िक्र करते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा, ‘इस देश में गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी के नीचे कुचल दिया, लेकिन प्रशासन उसे बचाने में लगा रहा… दुनिया में कहीं और ऐसा नहीं हुआ होगा कि हत्या के आरोपी को पुलिस निमंत्रण दे कि आपसे पूछताछ करनी है.’

उन्होने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंच से आरोपी का बचाव किया. प्रियंका ने कहा, ‘प्रधानमंत्री लखनऊ में उत्सव मनाने आए, लेकिन किसानों के आंसू पोछने के लिए सिर्फ दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर खीरी तक नहीं जा सके.’


यह भी पढ़ें: दोषियों को बचा रही UP सरकार, PM मोदी ने लखनऊ में उत्सव मनाया लेकिन लखीमपुर नहीं गए: प्रियंका


उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के जितने भी कार्यकर्ता यहां पर है, वह किसी से नहीं डरते. हमें जेल में डालिए, हमें मारिए, हमें कुछ भी कर लीजिए, लेकिन हम लड़ते रहेंगे, जब तक गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं देगा, तब तक हम लड़ते रहेंगे.’

प्रियंका ने कहा, ‘पिछले सात सालों में क्या आपके जीवन में तरक्की आई है? भाजपा ने आपसे जो वादे किए थे, वह निभाए गए या नहीं?…..अगर इस सवाल का जवाब नहीं में है, तो आप मेरे साथ खड़े हों और कंधे से कंधा मिलाकर लड़ें। इस सरकार को बदलिए, परिवर्तन लाइए, मैं तब तक नहीं रुकूंगी, जब तक यहां पर परिवर्तन न आए.’

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सिर्फ इसलिए आजादी की लड़ाई लड़ी ताकि देश के गरीबों, दबे-कुचले वर्गों और मजदूरों को न्याय मिले, लेकिन इस सरकार की वजह से देश में लोग इंसाफ की उम्मीद छोड़ चुके हैं.  उन्होने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब तीनों कानून लागू होंगे तो किसानों की जमीन और फसल छीन ली जाएगी.’

प्रियंका ने मोदी पर तंज़ करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री अमेरिका जा सकते हैं, जापान जा सकते हैं, देश-विदेश घूम सकते हैं, लेकिन अपने घर से 10 मिनट दूर बैठे, किसानों से बात नहीं कर सकते.’

उन्होने कहा कि आज देश में सिर्फ भाजपा के नेता और अरबपति उद्योगपति ही सुरक्षित रह गए हैं. उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा, ‘इस बात को सही ढंग से पहचानिए. यह देश नष्ट हो रहा है. सरकारी विज्ञापनों की सच्चाई आप सब जानते हैं. इस सच्चाई को बोलने से लोग डर क्यों रहे हैं. अब बोलने का समय आ गया है.’

उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा, ‘यह चुनाव की बात नहीं है. अब यह देश की बात है. यह देश भाजपा के पदाधिकारियों, मंत्रियों या प्रधानमंत्री की जागीर नहीं है. अगर आप जागरूक नहीं बनेंगे, आप इनकी राजनीति में उलझे रहेंगे, तो आप ना इस देश को बचा पाएंगे और ना ही अपने आप को.’

उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर देगी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, जिससे गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे.


यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने लखनऊ की दलित बस्ती में लगाई झाड़ू, योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने यहां कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ में कहा, ‘छत्तीसगढ़ में किसानों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले हुए हैं. मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे.’

रैली से पहले प्रियंका ने बाबा विश्वनाथ मंदिर और मां दुर्गा मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जाते समय हिरासत में लिए जाने और करीब दो दिन तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद प्रियंका की उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा थी. राहुल और प्रियंका ने हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे का किसान विरोध कर रहे थे. इसी दौरान किसानों पर अजय मिश्रा के बेटे आशिष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.



share & View comments