scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी ने यौन शोषण पीड़िता की गिरफ्तारी पर योगी सरकार को कोसा

प्रियंका गांधी ने यौन शोषण पीड़िता की गिरफ्तारी पर योगी सरकार को कोसा

चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय कानून की छात्रा को उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था.

Text Size:

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. प्रियंका ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘पुलिस ने जानबूझकर देरी की. जन दबाव पड़ने के बाद आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार किया. आरोपी भाजपा नेता पर अब तक दुष्कर्म का चार्ज तक नहीं लगाया. वाह रे भाजपा का न्याय. शाहजहांपुर रेप केस में पीड़िता गिरफ्तार. पीड़िता के परिवार पर दबाव. वाह रे वाह!’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता के पिता की हत्या. पीड़िता के चाचा गिरफ्तार. भारी जन दबाव के बाद घटना के 13 महीने बाद आरोपी विधायक गिरफ्तार. पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश. क्या भाजपा का यही न्याय है?’

गौरतलब है कि चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय कानून की छात्रा को उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

share & View comments