scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी ने मैनपुरी में छात्रा की खुदकुशी मामले में योगी से तुरंत कार्रवाई की मांग की

प्रियंका गांधी ने मैनपुरी में छात्रा की खुदकुशी मामले में योगी से तुरंत कार्रवाई की मांग की

लगभग दो माह पहले मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में एक 17 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की कथित खुदकुशी मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

प्रियंका ने पत्र में आरोप लगाया है कि घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या इस मामले में किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश दें.

लगभग दो माह पहले मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में एक 17 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी पिछले दिनों इस लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी.

share & View comments