नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को 72वें जन्मदिन पर कई नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उनके जन्मदिन पर अक्सर विकासात्मक पहल की जाती है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘सेवा’ गतिविधियां शुरू करती है.
मोदी आज विविध क्षेत्रों के चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. वह नामीबिया से लाए चीतों को मध्य प्रदेश के एक राष्ट्रीय उद्यान में भी छोड़ेंगे.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उनके अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्र निर्माण का कार्य आगे बढ़ता रहे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2022
अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को भारतीय संस्कृति का संवाहक बताया, जिन्होंने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है.
शाह ने कहा, ‘मोदी जी की दूरदर्शिता एवं नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है. मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनायी है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है.’
यह भी पढ़ेंः ‘सरकारी संस्थानों के बारे में फेक न्यूज न फैलाएं’- पाकिस्तानी वाचडॉग ने मीडिया को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है. गृह मंत्री ने उन्हें सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माता बताया.
भारतीय संस्कृति के संवाहक @narendramodi जी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है।
मोदीजी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है तथा वह भारत के मान और सम्मान को नई बुलंदी पर लेकर गए हैं.
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में राजनीति को नया आयाम दिया है और विकास के साथ गरीब कल्याण को भी पूरा महत्व दिया है.
युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे मोदी को भारतीय जनता पार्टी के संगठन में शामिल किया गया और बाद में वह 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने.
भाजपा ने उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार- 2002, 2007 और 2012 में- गुजरात विधानसभा चुनाव और फिर 2014 तथा 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की.
मोदी के मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तथा उनके नेतृत्व एवं प्रशासनिक कौशल की सराहना की.
विपक्ष नेताओ ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई.’
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने ट्वीट किया, ‘वह हमारे कई साथी नागरिकों के अंधेरे को दूर करने और उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश देने के लिए काम करें.’ साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की.
Wishing our @PMOIndia Shri @narendramodi ji a very happy birthday, good health & long life. May he work to remove the darkness enveloping so many of our fellow citizens & bring them the light of progress, development & social harmony instead. pic.twitter.com/3vaYXtGcu7
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 17, 2022
वही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.’
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2022
वही तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.
On the occasion of Indian Prime Minister Narendra Modi's seventy-second birthday I have written to him to offer my warmest good wishes and prayers for his continued good health. https://t.co/R2zAYvnkBi
— Dalai Lama (@DalaiLama) September 17, 2022
यह भी पढ़ेंः वॉचडॉग की रिपोर्ट में खुलासा, Edtech विज्ञापनो की मिलती हैं सबसे अधिक शिकायतें, उनमें से कई हैं ‘भ्रामक’