scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चों से बोले- आप जैसे साथियों के साहस भरे काम से प्रेरणा मिलती है

पीएम मोदी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चों से बोले- आप जैसे साथियों के साहस भरे काम से प्रेरणा मिलती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बच्चों को संबोधित करते हुए उनकी जमकर सराहना की. उनके साहस को बताया अद्भुत.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के तहत पुरस्कार जीतने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए उनकी जमकर सराहना की. पीएम ने कह कि थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो वह सच में हैरान थे. इतनी कम उम्र में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है.

उन्होंने कहा कि आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं. आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है. आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है.

पीएम ने कहा, ‘मैंने लाल किले से कहा था – कर्तव्य पर बल. ज्यादातर हम अधिकार पर बल देते हैं. आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, ये देखकर गर्व होता है.

प्रधानमंत्री ने पुलिस मेमोरियल देखने को जरूरी बताते हुए विजेताओं को कहा कि आजादी के बाद इस देश में 33,000 पुलिस के जवान हम लोगों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं. उस पुलिस के प्रति आदर का भाव बनना चाहिए. इससे समाज में एक बदलाव शुरू होगा. आप सभी को पुलिस मेमोरियल देखने जरूर जाना चाहिए.

share & View comments