scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशधनखड़ Vs अल्वा: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी ने डाला वोट

धनखड़ Vs अल्वा: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी ने डाला वोट

अल्वा के समर्थन में आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) आई है. वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन में शनिवार को वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है.

वोटों की गिनती भी आज ही हो जाएगी जिसके बाद 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होना है. मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म होने वाला है इसीलिए चुनाव कराए जा रहे हैं.

इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है वहीं विपक्षी दलों ने पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है.

अल्वा के समर्थन में आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) आई है. वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है.

बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य ही वोट डालते हैं. वर्तमान में लोकसभा में 543 और राज्य सभा में 237 सदस्य हैं.

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 6 साल का होता है और वह राज्य सभा के सभापति भी होता है.


यह भी पढ़ें: अक्साई चीन से गुजरने वाला प्रस्तावित चीनी हाइवे समस्या बन सकता है, भारत चुप न बैठे


 

share & View comments