नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. शाम पांच बजे तक गुजरात में 56.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान तापी में 72.32 प्रतिशत, नर्मदा में 68.09 प्रतिशत, अमरेली में 52.57 प्रतिशत, मोरबी में 56.20 प्रतिशत, भावनगर में 51.34 प्रतिशत, पोरबंदर में 53.42 प्रतिशत, भरुच में 59.02 प्रतिशत और सूरत में 57.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग के साथ-साथ पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर वोटिंग स्लो करने का आरोप लगाया.
गुजरात ‘आप’ इकाई के अध्यक्ष ने लगाया वोटिंग स्लो करवाने का आरोप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा पर चुनाव के दौरान वोटिंग स्लो करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग कोल टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘कतारगाम AC में जानबूझकर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है. इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत मतदान 3.5 % हुआ है लेकिन कतारगाम में सिर्फ 1.41 प्रतिशत ही हो पाया है. एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो.’
कतारगाम AC मे जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है। @ECISVEEP इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो?
पुरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गीरो।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) December 1, 2022
पहले वोट फिर विवाह
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रफुल्लभाई मोरे नामक युवक ने विवाह से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रफुल्लभाई मोरे की आज शादी है. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी लोगों से मतदान का आग्रह करता हूं. मेरी शादी सुबह निर्धारित थी लेकिन चुनाव के लिए मैंने इसे शाम में कर दिया. हमें शादी के लिए महाराष्ट्र जाना है.’
#GujaratAssemblyPolls | Prafulbhai More, a man whose wedding is scheduled for today casts his vote in Tapi
He says, "I urge everyone to vote, you shouldn't waste it. My wedding was scheduled for the morning but I rescheduled it for the evening, we've to go to Maharashtra for it" pic.twitter.com/q1nWt9q8k1
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Gujarat Assembly Speaker Nimaben Acharya casts her vote for the first phase of #GujaratElections2022, at a polling station in Bhuj. pic.twitter.com/wpGttVvshR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में वोट डाला. वोट डालने के बाद मांडविया ने कहा, ‘हनोल की जनता विकास की राजनीति को मानती है. यहां से बहुत कम वोट अन्य पार्टी को जाता है, सारा वोट भाजपा को जाता है. गुजरात की जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है. इस बार भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाएगी.’
गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में अपना वोट डाला। #GujaratElections2022 pic.twitter.com/p0LHl9OWjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात के हित में चुनाव लड़ रही है भाजपा: गृह मंत्री हर्ष संघवी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात के हित में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है. एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है. यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है.’
सूरत: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/JFWVpoMBYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.’
Today is the first phase of the Gujarat elections. I call upon all those voting today, particularly first time voters to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
वही भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने राजकोट में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘ ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.
ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी: वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा pic.twitter.com/sHTVk9ORPB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
यह भी पढ़ें: BJP के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं है कोई गाड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी के पास हैं 17 लग्जरी गाड़ियां
पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान
राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बताया कि 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण इलाके हैं.
उसने बताया कि मतदान पर करीबी नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जा रहा है.
गुजरात में 27 वर्ष तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है. अगर वह कामयाब होती है तो वाम मोर्चे की सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी जिसने 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीता था.
इस बार भाजपा का मुकाबला न केवल अपनी पारंपरिक विरोधी कांग्रेस से है बल्कि आम आदमी पार्टी (आप) से भी है जो अपने आप को मुख्य विपक्षी दल साबित करने के प्रयास में जुटी है.
भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप 88 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इस चरण में जिन नेताओं की चुनावी किस्मत दांव पर है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हर्ष सांघवी, पुरनेश मोदी, पुरुषोत्तम सोलंकी, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा, कांग्रेस के ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसुदान गढ़वी, ‘आप’ गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: गुजराती वोटर राज्य में बीजेपी का विकल्प तो चाहते हैं, मगर मोदी का नहीं