scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशगुजरात विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.88 प्रतिशत मतदान, 'आप' ने लगाया वोटिंग स्लो करने का आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.88 प्रतिशत मतदान, ‘आप’ ने लगाया वोटिंग स्लो करने का आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा पर चुनाव के दौरान वोटिंग स्लो करवाने का आरोप लगाया. राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. शाम पांच बजे तक गुजरात में 56.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान तापी में 72.32 प्रतिशत, नर्मदा में 68.09 प्रतिशत, अमरेली में 52.57 प्रतिशत, मोरबी में 56.20 प्रतिशत, भावनगर में 51.34 प्रतिशत, पोरबंदर में 53.42 प्रतिशत, भरुच में 59.02 प्रतिशत और सूरत में 57.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग के साथ-साथ पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर वोटिंग स्लो करने का आरोप लगाया.

गुजरात ‘आप’ इकाई के अध्यक्ष ने लगाया वोटिंग स्लो करवाने का आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा पर चुनाव के दौरान वोटिंग स्लो करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग कोल टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘कतारगाम AC में जानबूझकर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है. इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यों करवाते हो? पूरे प्रदेश में औसत मतदान 3.5 % हुआ है लेकिन कतारगाम में सिर्फ 1.41 प्रतिशत ही हो पाया है. एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो.’

पहले वोट फिर विवाह

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रफुल्लभाई मोरे नामक युवक ने विवाह से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रफुल्लभाई मोरे की आज शादी है. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी लोगों से मतदान का आग्रह करता हूं. मेरी शादी सुबह निर्धारित थी लेकिन चुनाव के लिए मैंने इसे शाम में कर दिया. हमें शादी के लिए महाराष्ट्र जाना है.’

गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने भुज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में वोट डाला. वोट डालने के बाद मांडविया ने कहा, ‘हनोल की जनता विकास की राजनीति को मानती है. यहां से बहुत कम वोट अन्य पार्टी को जाता है, सारा वोट भाजपा को जाता है. गुजरात की जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है. इस बार भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाएगी.’

गुजरात के हित में चुनाव लड़ रही है भाजपा: गृह मंत्री हर्ष संघवी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात के हित में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है. एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है. यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है.’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.’

वही भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने राजकोट में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘ ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.


यह भी पढ़ें: BJP के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं है कोई गाड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी के पास हैं 17 लग्जरी गाड़ियां


पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान

राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बताया कि 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण इलाके हैं.

उसने बताया कि मतदान पर करीबी नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जा रहा है.

गुजरात में 27 वर्ष तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है. अगर वह कामयाब होती है तो वाम मोर्चे की सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी जिसने 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीता था.

इस बार भाजपा का मुकाबला न केवल अपनी पारंपरिक विरोधी कांग्रेस से है बल्कि आम आदमी पार्टी (आप) से भी है जो अपने आप को मुख्य विपक्षी दल साबित करने के प्रयास में जुटी है.

भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप 88 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

इस चरण में जिन नेताओं की चुनावी किस्मत दांव पर है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हर्ष सांघवी, पुरनेश मोदी, पुरुषोत्तम सोलंकी, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा, कांग्रेस के ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसुदान गढ़वी, ‘आप’ गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: गुजराती वोटर राज्य में बीजेपी का विकल्प तो चाहते हैं, मगर मोदी का नहीं


share & View comments