scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कुल नौ आतंकी स्थलों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानों का चयन इस तरह किया गया था कि नागरिकों और उनके बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान न हो.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे.

राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी.” सरकार ने मंगलवार एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए, जिसमें नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला बेहद बर्बरतापूर्ण था, जिसमें ज्यादातर पीड़ितों को नजदीक से और उनके परिवारों के सामने सिर में गोली मारकर मार दिया गया था. उन्होंने कहा, “परिवार के सदस्यों को जानबूझ कर हत्या के तरीके से आघात पहुंचाया गया, साथ ही यह भी कहा गया कि उन्हें संदेश वापस ले लेना चाहिए। यह हमला स्पष्ट रूप से कश्मीर में सामान्य स्थिति को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया था.”

मिसरी ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​आतंकवादी गतिविधियों पर नज़र रख रही हैं और उन्होंने भारत में और अधिक आतंकवादी हमलों के बारे में चिंता जताई है.

उन्होंने कहा, “हमारी खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि भारत के खिलाफ और हमले होने वाले हैं. इसलिए, रोकने और रोकने के लिए मजबूरी थी और इसलिए आज सुबह, भारत ने इस तरह के और अधिक सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया…हमारी कार्रवाई नपी-तुली और गैर-बढ़ाने वाली, आनुपातिक और जिम्मेदार थी. उन्होंने आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया.”

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि कुल नौ आतंकी स्थलों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानों का चयन इस तरह किया गया था कि नागरिकों और उनके बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान न हो.

उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया… नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का चयन किया गया था.”

कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने वाले हमलों के कुछ वीडियो दिखाए. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. पहलगाम आतंकी हमले में छब्बीस लोग मारे गए थे. सरकार ने कहा था कि अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी.


यह भी पढ़ें: ‘सामान्य वर्ग के हिंदुओं का विनाशक’ से ‘मौलाना मोदी’ तक—बीजेपी के भीतर ही उठने लगी विरोध की आवाज़ें


 

share & View comments