scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशमोदी ने योशिहिदे सुगा को जापान का पीएम बनने पर दी बधाई, संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की जताई उम्मीद

मोदी ने योशिहिदे सुगा को जापान का पीएम बनने पर दी बधाई, संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की जताई उम्मीद

जापान की संसद में बुधवार को हुए मतदान में योशिहिदे सुगा को औपचारिक तौर पर नया प्रधानमंत्री चुना गया.

Text Size:

तोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योशिहिदे सुगा के जापान के औपचारिक तौर पर नए प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है और भारत-जापान के स्पेशल स्ट्रैटजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद जताई है.

जापान की संसद में बुधवार को हुए मतदान में योशिहिदे सुगा को औपचारिक तौर पर नया प्रधानमंत्री चुना गया.

स्वास्थ्य कारणों के चलते शिंजो आबे ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

सुगा को सोमवार को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नया नेता चुना गया था और इसके साथ ही उनका प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था.

मंत्रिमंडल के प्रमुख सचिव रहे योशिहिदे सुगा लंबे समय से आबे के करीबी रहे हैं. वह बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का चुनाव करेंगे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments