scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकॉमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम घटे, 350 रुपये बोढ़ोतरी के बाद अब 171.50 रुपये की कटौती

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर्स के दाम घटे, 350 रुपये बोढ़ोतरी के बाद अब 171.50 रुपये की कटौती

1 मार्च 2023 को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी, जिसमें घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे जबकि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने सोमवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों को संशोधित किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर्स के दामों में 171.50 रुपये की कटौती की है. दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के खुदरा कीमत अब 1856.50 हो गई है. घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

गौरतलब है कि 1 मार्च 2023 को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. जिसमें घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे जबकि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर्स के दामों में कटौती की गई है.

बता दें 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद दिल्‍ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गई थी. पहले राजधानी में 1,053 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलता था.

एक पेट्रोलियम विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया था कि दिल्ली में एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को 1,053 रुपये से बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है. यह जुलाई, 2022 के बाद पहली वृद्धि है.

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कहा था कि 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गई है.

इस वृद्धि के बाद एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 1,102.50 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1,129 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 1,118.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी.

इसी तरह वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत 350.5 रुपये बढ़ाकर 2,119.5 रुपये प्रति सिलेंडर (19 किलोग्राम) कर दी गिया था. वाणिज्यिक एलपीजी की दरों में आखिरी बार जनवरी में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी.


यह भी पढ़ें : 74 साल, 3 पीढ़ियां, 1 विचारधारा: तमिलनाडु BJP के ‘भ्रष्टाचार पर्दाफाश’ के बीच DMK के ‘पहले परिवार’ पर एक नज़र


 

share & View comments