scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशप्रेसिडेंशिल अवार्डः राहुल ने मजाक उड़ाया था, फिलिप कोटलर ने मोदी को दी बधाई

प्रेसिडेंशिल अवार्डः राहुल ने मजाक उड़ाया था, फिलिप कोटलर ने मोदी को दी बधाई

राहुल ने अवार्ड के लिए मोदी को चुने जाने पर मजाक उड़ाते हुए कहा था कि यह अवार्ड इतना प्रसिद्ध है कि इसमें कोई जूरी ही नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी मार्केटिंग लेखक, सलाहकार व प्रोफेसर फिलिप कोटलर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहास उड़ाये जाने के बाद उन्हें (नरेंद्र मोदी) फिलीप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड मिलने पर मंगलवार को बधाई दी.

राहुल द्वारा आलोचना किए जाने के बीच उभरे विवाद के बाद नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में इंटरनेशनल मार्केटिंग के प्रोफेसर ने ट्वीट कर मोदी को बधाई दी.

फिलीप ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई देता हूं. उन्हें अथक ऊर्जा के साथ भारत का उत्कृष्ट नेतृत्व करने और निःस्वार्थ सेवा करने के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.’ उन्होंने कहा कि मोदी के प्रयासों से भारत में असाधारण आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास हुआ है.

इससे पहले, राहुल ने अवॉर्ड के लिए मोदी को चुने जाने पर मजाक उड़ाते हुए कहा था कि यह अवॉर्ड इतना प्रसिद्ध है कि इसमें कोई जूरी ही नहीं है. राहुल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं हमारे प्रधानमंत्री को विश्व प्रसिद्ध ‘कोटलर प्रेसिडेंशिल अवॉर्ड’ जीतने की बधाई देता हूं.’

उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए कहा, ‘वास्तव में यह इतना प्रसिद्ध है कि इसमें कोई जूरी नहीं है और पहले कभी किसी को नहीं दिया गया और इसको एक अनसुनी अलीगढ़ कंपनी का सहयोग हासिल है. इवेंट साझीदार पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं.’

मोदी को यह पुरस्कार सोमवार को वर्ल्ड मार्केटिंग समिट द्वारा दिया गया.

share & View comments