scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशअपराधयूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को दिनदहाड़े कचहरी परिसर में मारी गोली

यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष को दिनदहाड़े कचहरी परिसर में मारी गोली

बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश सिंह दो दिन पहले ही अध्यक्ष चुनी गई थीं.वह अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं.

Text Size:

आगरा: उत्तर प्रदेश एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश सिंह की दिनदहाड़े कचहरी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने बुधवार दोपहर अध्यक्ष कुमारी दरबेश सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली.

बार काउंसिल की अध्यक्ष कुमारी दरबेश सिंह दो दिन पहले ही अध्यक्ष चुनी गई थीं.वह अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार मिश्रा के चैम्बर में बैठी थीं. इसी दौरान उनके पूर्व सहयोगी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन गोली मार दी. इसके बाद मनीष शर्मा ने खुद को भी दो गोली मारी ली.

आरोपी मनीष शर्मा को फिलहाल सिकंदरा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दरबेश को पुष्पांजलि अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में एडीजी अजय आनंद समेत अन्य अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता मौके पर पहुंच चुके हैं. हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

बता दें कि पिछले दिनों आगरा की दरवेश सिंह और वाराणसी के हरिशंकर सिंह यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष संयुक्त रूप से चुने गए थे. अध्यक्ष पद पर हरिशंकर सिंह व दरवेश सिंह को 12-12 बराबर वोट मिले. बराबर वोट के आधार पर दोनों को छह-छह माह के लिए चयनित किया गया. परंपरा व सहमति के आधार पर दरवेश सिंह पहले छह माह और हरिशंकर सिंह शेष छह माह अध्यक्ष रहना था.

चश्मदीदों का कहना है कि एडवोकेट मनीष शर्मा यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह के पास पहुंचे. उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की, दरवेश वहीं गिर गईं. इसके बाद एडवोकेट मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली. इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है.

share & View comments