scorecardresearch
Monday, 11 November, 2024
होमदेशराष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने लोगों को दी मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने लोगों को दी मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मिलाद-उन-नबी मुबारक हो. जब जगह शांति और समृद्धि रहे. दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे. ईद मुबारक.’

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को लोगों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में खुशहाली, देश में सुख शांति बनाए रखने के लिए काम करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मिलाद-उन-नबी मुबारक हो. जब जगह शांति और समृद्धि रहे. दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे. ईद मुबारक.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सभी को मुबारकबाद. हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों. ईद मुबारक!

आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि ‘हजरत मोहम्मद साहब के आपसी भाईचारे, अमन-चैन और निस्वार्थ मानव सेवा जैसे विचार पूरी इंसानियत को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.’

share & View comments