scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअतीक की पत्नी शाइस्ता को पकड़ने में बेबस प्रयागराज पुलिस, विदेश भागने का डर, जारी किया लुकआउट नोटिस

अतीक की पत्नी शाइस्ता को पकड़ने में बेबस प्रयागराज पुलिस, विदेश भागने का डर, जारी किया लुकआउट नोटिस

24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की प्रयागराज में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल के दो बॉडीगार्ड भी मारे गए थे. इस हत्याकांड में अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके बेटे असद समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके करीबी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसकी जानकारी जांच से जुड़े अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस शाइस्ता परवीन के नाम पर 50 हजार रुपये का इनाम पहले ही घोषित कर चुकी है. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस शाइस्ता परवीन और अन्य दो का पता नहीं लगा पा रही है. ऐसे में अधिकारियों का मानना ​​है कि ये लोग देश से बाहर भाग सकते हैं.

अंत में जाकर अधिकारियों ने इन तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज पुलिस ने पहले ही इस संबंध में अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी चुकी है और इसी के आधार पर उनके खिलाफ देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. नोटिस की अवधि 1 साल के लिए होगी.

सभी चेकप्वाइंट को लुकआउट नोटिस भेज दिया गया है और यदि वे देश से बाहर भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो प्रयागराज पुलिस को संबंधित एजेंसियों से अलर्ट प्राप्त होगा.

यूपी पुलिस ने बीते 9 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया था. पुलिस ने शाइस्ता पर 50,000 रुपये का इनाम रखा है. यूपी पुलिस ने 19 अप्रैल को शाइस्ता की तलाश में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में छापेमारी भी की थी.

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद अहमद के मारे जाने और बाद में अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद से ही शाइस्ता फरार है.

इससे पहले 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक के बहनोई अख़लाक़ अहमद को कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के चलते स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पद से निलंबित कर दिया था.

डॉक्टर अख़लाक़ अहमद फ़िलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. वह मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे. डॉक्टर अखलाक अहमद पर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद फरार शूटरों को विस्फोटक मुहैया कराने और गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर मुख्य सचिव ने यह कार्रवाई की थी. अखलाक अहमद गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का पति है.


यह भी पढ़ें: इमरान खान समर्थक इसे ‘क्रांति’ कह रहे हैं लेकिन ‘खाक में पाकिस्तान’ हक़ीक़त है


 

share & View comments