scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशलखीसराय में भव्य समापन समारोह के साथ प्रवासी सम्मान दिवस का समापन

लखीसराय में भव्य समापन समारोह के साथ प्रवासी सम्मान दिवस का समापन

कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप संस्थापकों के उल्लेखनीय योगदान का भी जश्न मनाया गया. कला और एआई-आधारित कलाई स्टार्टअप की संस्थापक सृष्टि कुमारी ने अपनी यात्रा साझा की, जबकि निर्मल कुमार ने अपने स्वास्थ्य-केंद्रित स्टार्टअप जिनी आई पर चर्चा की.

Text Size:

लखीसराय: तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस समारोह का शनिवार को लखीसराय संग्रहालय में भव्य समापन समारोह के साथ समापन हुआ. 9 से 11 जनवरी, 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन लखीसराय के विकास में प्रवासियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया था.

सुबह 11:00 बजे शुरू हुए इस समारोह में उपमुख्यमंत्री-सह-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद यादव और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सम्मानित अतिथियों द्वारा बिहार गीत गाया गया.

लखीसराय जिले के प्रवासियों ने कार्यक्रम में शारीरिक और आभासी दोनों तरह से भाग लिया. शारीरिक रूप से उपस्थित लोगों में जिले के स्टार्टअप संस्थापक शामिल थे, जैसे सृष्टि कुमारी, अंतेश आनंद, विकास गुप्ता और निर्मल आनंद. इसके अलावा, जापान और कतर के प्रवासी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे लखीसराय के प्रवासी समुदाय के वैश्विक संबंध को और अधिक रेखांकित किया गया.

कार्यक्रम में पावरपॉइंट प्रस्तुतियों और लखीसराय रेलवे स्टेशन, किउल ब्रिज, शहीद द्वार, सत्संदा पर्वत, अशोक धाम और लखीसराय संग्रहालय की कलाकृतियों जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को प्रदर्शित करने वाले एक लघु वीडियो के माध्यम से जिले की समृद्ध विरासत पर प्रकाश डाला गया.

कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप संस्थापकों के उल्लेखनीय योगदान का भी जश्न मनाया गया. कला और एआई-आधारित कलाई स्टार्टअप की संस्थापक सृष्टि कुमारी ने अपनी यात्रा साझा की, जबकि निर्मल कुमार ने अपने स्वास्थ्य-केंद्रित स्टार्टअप जिनी आई पर चर्चा की.

इसी तरह, अंतेश आनंद ने ब्रांड मेडिक्स के बारे में बात की और विकास कुमार ने अपना स्टार्टअप, इंग्लिश से आगे प्रस्तुत किया, जिसका उद्देश्य अंग्रेज़ी भाषा सीखने की चुनौतियों का समाधान करना है. बिहार स्टार्टअप नीति से लाभान्वित इन उद्यमियों ने उद्यमिता में चुनौतियों पर काबू पाने और व्यवसाय विकास के लिए बिहार उद्यम योजना का उपयोग करने के बारे में भी जानकारी दी.

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार और जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी मृणाल रंजन सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.

उद्यमिता को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मंचों पर लखीसराय को गौरवान्वित करने वाले प्रवासियों के योगदान को सम्मानित करने की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ समारोह का समापन हुआ.

share & View comments