scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशप्रभास के अंकल और 'रेबेल स्टार' तेलगु ऐक्टर कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में निधन

प्रभास के अंकल और ‘रेबेल स्टार’ तेलगु ऐक्टर कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में निधन

ऐक्टर प्रभास के अंकल कृष्णम राजू, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैंबिनेट मंत्री थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 'चैलका गोरिन्का' से 1966 में डेब्यू किया था जिसका के प्रत्यागतम ने निर्देशन किया था.

Text Size:

नई दिल्लीः तेलगु ऐक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री यूवी कृष्णम राजू का रविवार को सुबह हैदराबाद में निधन हो गया. उनकी उम्र 82 साल थी. उन्हें इंडस्ट्री में ‘रेबेल स्टार’ के नाम से भी जाना जाता था. अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में पांच दशकों तक राज किया और 183 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

ऐक्टर प्रभास के अंकल कृष्णम राजू, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैंबिनेट मंत्री थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ‘चैलका गोरिन्का’ से 1966 में डेब्यू किया था जिसका के प्रत्यागतम ने निर्देशन किया था. उनके निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के गवर्नर बिस्वभूसन हरिचंदन और अन्य लोगों ने दुख प्रकट किया है.

प्रभास के अंकल एक्टर के साथ कई फिल्मों में काम कर लिया था. इनमें ‘रिबेल’, ‘राधे श्याम’, ‘बिल्ला द डॉन’ और ‘द रिटर्न ऑफ रिबेल 2’ जैसी मूवीज (Krishnam Raju Films) शामिल हैं.

राजनाथ सिंह ने लिखा कि महान ऐक्टर और पूर्व सांसद कृष्णम राजू के अचानक निधन से हतप्रभ हूं. कई तेलगु फिल्मों में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. उनका व्यक्तित्व काफी शानदार था. प्रभास, उनके समस्त परिवार और प्रशंसकों को मेरी सांत्वना.

आंध्र प्रदेश के गवर्नर हरिचंदन ने कहा, ‘कृष्ण राजू ने 1994 से 2004 तक सांसद रहे और इस दौरान ग्रामीण विकास, कंज्यूमर अफेयर्स, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, रक्षा एवं विदेश मामलों के मंत्री थे.’


यह भी पढ़ेंः कोलकाता में बिजनेसमैन के घर पर छापेमारी में ED को मिले 17 करोड़ रुपये कैश, गेमिंग ऐप से किया जा रहा था फ्रॉड


 

share & View comments