scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशदिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, कालिंदी कुंज के पास यमुना में दिखा तैरता हुआ जहरीला झाग

दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, कालिंदी कुंज के पास यमुना में दिखा तैरता हुआ जहरीला झाग

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 8 बजे AQI गिरकर 339 पर आ गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शुक्रवार को कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता हुआ देखा गया.

राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 8 बजे 293 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि ‘खराब’ श्रेणी में गिना जाता है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आप का प्रदूषण कम करने का कोई इरादा नहीं है और वह इस मुद्दे पर केवल दोषारोपण का खेल खेल रही है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “पिछले 10 सालों से दिल्ली में काबिज आप सरकार का प्रदूषण कम करने का कोई इरादा नहीं है… प्रदूषण फिर से खतरनाक होता जा रहा है. नदी और हवा प्रदूषित हो रही है. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह तो बस शुरुआत है… 4-5 महीने बाद चुनाव हैं, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को फिर से दिल्ली बनाने के लिए भाजपा को मौका दें… आप सरकार तब जागती है जब कोई समस्या होती है. दिल्ली की समस्याएं उस दिन हल हो जाएंगी जिस दिन वे समस्या आने से पहले जागना शुरू कर देंगे…”.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी जहरीली गैस चैंबर बनती जा रही है और इसके लिए आम आदमी पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया.

शहजाद पूनावाला ने कहा, “दिल्ली अब तेजी से जहरीली गैस चैंबर बनती जा रही है और इसके लिए आप की आरोप-प्रत्यारोप की प्रदूषित राजनीति जिम्मेदार है. पंजाब में पराली जलाने का क्या हुआ, जिसे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण बताया था? बायो डिकंपोजर का क्या हुआ? पराली जलाना शुरू हो चुका है. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया. आपने दीवाली पर हिंदुओं के खिलाफ कदम उठाया, लेकिन प्रदूषण के इन कारणों का क्या, जो मुख्य कारण हैं? पंजाब में पराली जलाने के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 8 बजे AQI गिरकर 339 पर आ गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है.

इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में सुबह 8 बजे AQI 270 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है.

द्वारका सेक्टर-8 में सुबह 8 बजे AQI 325 दर्ज किया गया, जिससे यह इलाका ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है.

राष्ट्रीय राजधानी का विवेक विहार इलाका ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है, जहां सुबह 8 बजे AQI 324 रहा.

राष्ट्रीय राजधानी का विवेक विहार इलाका ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है, जहां सुबह 8 बजे AQI 324 रहा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, जब AQI ‘खराब’ श्रेणी में आता है, तो लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, जबकि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आने पर लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारी हो सकती है.


यह भी पढ़ेंः ‘CBI और ED का इस्तेमाल हथियार की तरह करते हैं’; संजय राउत ने ‘बिश्नोई गैंग’ से की BJP की तुलना 


 

share & View comments