scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावतस्वीरों में : आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में सभी की नजरें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर

तस्वीरों में : आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में सभी की नजरें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर

संसद के लॉन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सीट वितरण पर नाराज़गी बाबासाहब आंबेडकर के वर्षगांठ समारोह में देखने को मिली.

Text Size:

आज भारतीय संविधान के पिता और दलित अधिकारों में सुधार लाने वाले डॉ बीआर आंबेडकर की 128वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह सहित अन्य राजनेताओं ने नई दिल्ली के संसद भवन लॉन में श्रद्धांजलि दी.

दिप्रिंट आपके लिए लाया है समारोह की खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन । प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का आमना-सामना तो हुआ लेकिन नज़रे नहीं मिली. इसकी एक वजह इंदौर लोकसभा सीट का टिकट भी हो सकता है. सुमित्रा महाजन इंदौर लोकसभा सीट से लगातार आठ बार
चुनाव जीतकर लोकसभा में इंदौर का प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं.

लाल कृष्ण आडवाणी समारोह में भिक्षुओं का अभिवादन करते हुए । फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी भी पहुंचे थे.

पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी प्रथा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समारोह में अभिवादन करते हुए । फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामना हुआ. लेकिन यहां भी नजरें एक-दूसरे से नहीं मिलीं. आडवाणी का टिकट काट दिया गया है. वह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते थे, अब उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह और भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार करते हुए | प्रवीण जैन /दिप्रिंट

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की मुलाकात कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हुई.

इस दौरान मनमोहन सिंह पानी पीते हुए नजर आये जबकि लाल कृष्ण आडवाणी सोचते हुए दिखे। फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नेताओं का अभिवादन करते हुए, जबकि लाल कृष्ण आडवाणी को पीछे देखा जा सकता है |प्रवीण जैन/दिप्रिंट

समारोह में मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

share & View comments