scorecardresearch
Monday, 29 April, 2024
होमदेशसीबीआई जांच के आदेश के बाद सुशांत मामले में राजनीति नहीं थमी, राउत की धमकी, नीतीश का न्याय का आश्वासन

सीबीआई जांच के आदेश के बाद सुशांत मामले में राजनीति नहीं थमी, राउत की धमकी, नीतीश का न्याय का आश्वासन

शिव सेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस्तीफे की बात निकली तो दिल्ली तक जाएगी.' राउत ने कहा, 'सच और न्याय की जीत हमेशा होती है. महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है.

Text Size:

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इसपर मुहर लगा दी है. शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ होता है कि बिहार पुलिस की जांच और यहां दर्ज की गई एफआईआर सही थी.’

उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत का परिवार या बिहार के लोग ही नहीं, पूरा देश इस मामले को लेकर चिंतित है. सीबीआई जांच के साथ, लोग भरोसा कर सकते हैं कि सुशांत के साथ अब न्याय होगा.’

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाते हुए कहा, ‘बिहार में दर्ज की गई एफआईआर को सही है. साथ ही अदालत ने पूरा मामला अब सीबीआई को सौंप दिया है. सुशांत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद जहां महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. वहीं पटना में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद इनकम टैक्स चौराहे पर एक दूसरे को रंग लगाकर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत राजपूत की गर्ल फ्रेंड और मामले की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मणेशिंदे ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करने और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट देखने के बाद पाया कि यह वांछित न्याय होगा क्योंकि रिया ने खुद सीबीआई जांच के लिए कहा था. सतीश ने कहा, ‘रिया सीबीआई जांच में पेश होंगी और उसका सामना करेंगी जैसा उन्होंने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय(ED) की जांच में किया था.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी


मुंबई गृहमंत्री और कमिश्नर से इस्तीफे की मांग

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का इस्तीफा मांगा है. किरीट सोमैया ने कहा कि ‘इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई गड़बड़ी को लेकर गृह मंत्री और मुंबई पुलिस कमिश्नर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा.’

वहीं, शिव सेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इस्तीफे की बात निकली तो दिल्ली तक जाएगी.’ राउत ने कहा, ‘सच और न्याय की जीत हमेशा होती है. महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है.’

राउत ने मुंबई पुलिस पर जांच को लेकर सवाल उठाने के सवाल पर कहा, ‘मुंबई पुलिस मामले की सही जांच कर रही थी. कानून के ऊपर कोई नहीं है. जो आरोप लग रहे हैं वो सही नहीं हैं.’

राउत ने कहा कि कानूनी कार्रवाई के बारे सरकार में जो कानून के जानकार हैं या मुंबई पुलिस के कमिश्नर या एडवोकेट जनरल ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर सकते हैं, मेरे लिए इस पर बात करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला दिया है और पूरी जानकारी जब हमारे पास आएगी तो सरकार की तरफ से प्रवक्ता इस मामले में बात करेगा.

वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. प्रसाद ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने पटना पु​लिस की एफआईआर को सही मानते हुए सीबीआई द्वारा जांच को सही बताया है, ये न्याय की जीत है. सुशांत सिंह राजपूत उभरता हुए कलाकार था, उसका इस दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से जाना पूरे देश को पीड़ा दे गया.’


यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह की मौत भाजपा के लिए ब्रांड आदित्य ठाकरे को राहुल गांधी की छवि की तरह खत्म करने का मौका लेकर आई है


रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा, ‘पूरे देश की पुकार थी कि न्याय मिलना चाहिए. आज मुझे इस बात का संतोष है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में अब एक ईमानदार जांच होगी और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ये समयबद्ध तरीके से होना चाहिए.’

वहीं मुंबई के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उससे जनता का न्याय व्यवस्था पर विश्वास बढ़ेगा. जिस प्रकार से इस केस को महाराष्ट्र में हैंडल किया गया, मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए. हम अपेक्षा करते हैं कि सीबीआई जल्द से जल्द जांच करेगी.’

share & View comments